13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयलांचल में हर्षोल्लास से मना करमा का त्योहार

चरही : चुरचू, चरही, बहेरा, चनारो, आंगो, इंद्रा,जरबा, हेंदेग, सजया, कसियाडिह, सड़वाहा, विराखाप सहित पूरे कोयलांचल में करमा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. गुरुवार की देर शाम कस्तूरबा विद्यालय सहित प्रखंड में जगह-जगह करमा डाली की पूजा व्रतियों ने की. बहनों ने दिनभर उपवास रखा. परंपरागत विधि से खीरा, चना और पकवान अर्पित किये. […]

चरही : चुरचू, चरही, बहेरा, चनारो, आंगो, इंद्रा,जरबा, हेंदेग, सजया, कसियाडिह, सड़वाहा, विराखाप सहित पूरे कोयलांचल में करमा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. गुरुवार की देर शाम कस्तूरबा विद्यालय सहित प्रखंड में जगह-जगह करमा डाली की पूजा व्रतियों ने की.
बहनों ने दिनभर उपवास रखा. परंपरागत विधि से खीरा, चना और पकवान अर्पित किये. साथ ही बहनों ने अपने भाई के सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा. पूजा के दौरान बुर्जुगाें ने करमा के महत्व को बताते हुए करमा और धरमा की कहानी बतायी. पूजा-अर्चना के बाद गांव के युवक-युवतियां व महिला-पुरुषों ने नाच-गा कर खुशियां मनायी. मांदर और बांसुरी की धुन पर लोग झूम उठे.
संताल करमा अखाड़ा में भी लोग रातभर झूमते रहे. मौके पर कस्तूरबा गांधी बालिका अवासीय विद्यालय की वार्डेन डॉ अमला राणा ने कहा कि करमा प्रकृति का पर्व है. यह पूजा मानवीय जीवन के लिए विज्ञान और संस्कार देने वाला पर्व है. करमा पूजा भाई-बहन के अटूट रिश्ते का त्योहार है. समाजसेवी किशुन महतो ने कहा कि करमा पूजा अनुशासन, संस्कृति और बड़े लोगों के विचार जानने का पर्व है. समाजसेवी दशरथ महतो ने कहा कि करमा झारखंड का लोकप्रीय त्योहार है.
फसल अच्छी होने की खुशी में पर्व का महत्व और बढ़ जाता है. मौके पर कस्तूरबा विद्यालय चरही की संगीता कुमारी, सीमा होरो,रमेश, लोचन, मंत्री परिषद की रूबी कुमारी, मंजु साव, सुदामा कुमारी, सुमन कुमारी, पुष्पा, लीला के अलावे चुरचू जिप सदस्य परमेश्वर महतो, देवकी महतो, किशुन महतो, बिक्की कुमार, बालकुमार महतो, विश्ववनाथ महतो, महालाल हंसदा, महादेव सोरेन, ताहाराम हंसदा, रामदेव सोरेन, देवलाल महतो आादि लोग शामिल हुए.
श्रद्धा व भक्ति से मना करमा पर्व : हजारीबाग. सदर प्रखंड क्षेत्र में भाई-बहन के प्रेम को मजबूत करनेवाले प्रकृति पर्व करमा की पूजा धूमधाम से मनायी गयी.
ग्राम डुमर, सरौनी खुर्द, सरौनी कला एवं चुटियारो के मुख्य अखाड़ों में करमा डाल की पूजा श्रद्धा एवं प्रेम से की गयी. बहनें नये कपड़ों में सजी-धजी थीं. सजी थालियों में जलते दीपक से अखाड़ा जगमगा रहा था. बहनों के चेहरे पर खुशी एवं प्रेम की चमक थी. वह करमा गीत के साथ ही गांव के देवी-देवताओं का आह्वान कर रही थीं. ग्राम डुमर में अखाड़ा को खूब सुंदर ढंग से सजाया गया था. बैठने के लिए कुर्सियां लगायी गयी थीं. करमा की डाली की पूजा होने के बाद महिला-पुरुष रात भर डीजे साउंड पर झूमे. युवा झूमर गाते एवं नाचते रहे.
दारू. दारू एवं टाटीझरियाप्रखंड के विभिन्न गांवों में करमा पूजा हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया. दारू डीह, बासोबार, चिरूआं, झुमरा, महेशरा, कवालू, डहरभंगा, मुरूमाद, विसाई, झरपो, भराजो, नारायणपुर, रामदेव खैरिका, कविलासी, पिपचो, इदगा, बडवार,इधर मेरू,अमृतनगर, शेखा, बड़ास समेत कई गांवों ढोल,मांदर एवं डीजे साउंड के साथ युवक-युवतियों नाचते व झूमते रहे.
करमा पर्व मनाया गया : विष्णुगढ़. प्रखंड के विभिन्न गांवों में करमा का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया गया. मांदर के थाप पर लोग थिरके. इधर सारूकुदर पंचायत के मुखिया उत्तम कुमार महतो ने बताया कि सारुकुदर गांव में डेढ़ सौ वर्ष पहले से करमा का त्योहार मनाया जा रहा है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें