कटकमसांडी (हजारीबाग) : कटकमसांडी स्थित झारखंड फ्यूल स्टेशन में मंगलवार की दोपहर11.45 बजे दाे लुटेरों ने सेल्समैन अजय पासवान, जागेश्वर और पवन के साथ मारपीट कर 27,680 रुपये लूट लिये. अपराधी मोटरसाइकिल से पेट्रोल पंप पर आये थे. 500 रुपये का पेट्रोल लिया. फिर रिवाल्वर दिखा कर घटना को अंजाम दिया.
अपराधी चतरा की ओर फरार हो गये. सूचना पर कटकमसांडी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. सेल्समैन अजय कुमार पासवान के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. सेल्समैन ने एक ड्रॉवर की चाभी को छुपा दिया, जिससे सेल का करीब एक लाख रुपये लुटने से बच गया.