हजारीबाग : कटकमसांडी थाना क्षेत्र के सिरसी गांव रेलवे क्रॉसिंग के निकट 11 हजार वोल्ट के तार में आयी खराबी को ठीक करने के क्रम में बिजली मिस्त्री की मौत सोमवार को करंट लगने से हो गयी. मृतक डामोडीह गांव के मो इमरान पिता मुबारक हुसैन बिजली विभाग में दैनिक मजदूर के रूप में काम करता था.
रेलवे क्रॉसिंग के पास भारी बारिश व तेज हवा में बिजली खराब हो गयी थी. इसी की मरम्मत के लिए कुछ मजदूरों के साथ पहुंचा. इसी दौरान उसे करंट लग गयी. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. इमरान के साथ काम कर रहे नवराज राम ने सदर थाना में आवेदन दिया है जिसमें कहा है कि गायत्री तथा फतहा फीडर से सट डाउन लिया था.
इमरान पोल पर काम कर रहा था. इसी क्रम में बिजली चालू कर दिया गया. जिससे उसे करंट लग गया. इसमें लापरवाही बरतने का आरोप बरही के सहायक अभियंता और अन्य कर्मचारियों पर लगाया.
मृतक के परिजनों से मिले जनप्रतिनिधि : सदर विधायक सौरभ नारायण सिंह, पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, रजी अहमद समेत कई जनप्रतिनिधि मृतक के परिजन से मिले. पूर्व सांसद ने सदर एसडीओ से मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की. जांच के बाद उसे मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया.