10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ आरसी प्रसाद के घर लाखों की चोरी

हजारीबाग. पंडित जी रोड मुहल्ला स्थित डॉ आरसी प्रसाद के बंद घर से चोर नकद सहित लाखों की संपत्ति चुरा ले गये. घटना शनिवार अहले सुबह की है. चोर डॉ आरसी प्रसाद के घर से नकद 40 हजार और छह लाख के गहने व अन्य कीमती सामान चुरा ले गये. चोरी के सामान की ढुलाई […]

हजारीबाग. पंडित जी रोड मुहल्ला स्थित डॉ आरसी प्रसाद के बंद घर से चोर नकद सहित लाखों की संपत्ति चुरा ले गये. घटना शनिवार अहले सुबह की है. चोर डॉ आरसी प्रसाद के घर से नकद 40 हजार और छह लाख के गहने व अन्य कीमती सामान चुरा ले गये.

चोरी के सामान की ढुलाई करने के क्रम में एक पल्सर मोटरसाइकिल की पहचान एक मुहल्लेवासी ने कर ली. मोटरसाइकिल नंबर के आधार पर एक आरोपी को मुफस्सिल पुलिस ने जेपी मार्ग हरि नगर से गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी केरेडारी के बालेदेवरी निवासी जीतेंद्र कुमार पांडेय है. इसके निशानदेही पर मुफस्सिल पुलिस, बड़ा बाजार टीओपी पुलिस तथा कोर्रा टीओपी पुलिस छापामारी कर रही है.

एक आरोपी गिरफ्तार : पंडित जी मुहल्ला का एक व्यक्ति अहले सुबह फूल तोड़ रहा था. उसने एक युवक को मोटरसाइकिल पर बैट्री बांध कर डॉक्टर के घर से निकलते देखा. फूल तोड़ रहे व्यक्ति ने युवक से पूछा कि तुम यहां क्या कर रहे हो.

युवक मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया.

मुहल्लेवासी ने मोटरसाइकिल का नंबर नोट कर लिया. इसकी जानकारी उसने पुलिस को दी. पुलिस को मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर नाम व उसके पता की जानकारी हुई. इसके आधार पर पुलिस ने जेपी मार्ग हरि नगर से एक युवक जीतेंद्र कुमार पांडेय मोटरसाइकिल संख्या जेएच02पी/ 6384 को बरामद कर लिया. पकड़े गये आरोपी ने पुलिस के समक्ष मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस की छापामारी में एक एलसीडी भी बरामद हुई है.

शीघ्र गिरफ्तार होंगे आरोपी : डीएसपी सतीश चंद्र झा ने कहा कि डॉ आरसी प्रसाद (पंडित जी रोड), डॉ एटीएस सिन्हा (सिमेट्री रोड) तथा इंजीनियर एचबी पांडेय (आनंदपुरी) के घर डकैती व चोरी मामले में पकड़े गये आरोपी शामिल हैं. इस गिरोह में शामिल सभी आरोपियों की शिनाख्त कर ली गयी है. शीघ्र ही सभी आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें