7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों को स्वरोजगार से जोड़ना मुख्य उद्देश्य: भवानी

चरही. सपोर्ट संस्था का 18वां स्थापना दिवस मांडू कार्यालय में मनाया गया. मुख्य अतिथि नाबार्ड के बीबी नायक व विशिष्ट अतिथि भवानी शंकर गुप्ता ने दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. स्पोकेन इंगलिश व कंप्यूटर के छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. मौके पर सपोर्ट के सचिव भवानी शंकर गुप्ता ने कहा कि संस्था […]

चरही. सपोर्ट संस्था का 18वां स्थापना दिवस मांडू कार्यालय में मनाया गया. मुख्य अतिथि नाबार्ड के बीबी नायक व विशिष्ट अतिथि भवानी शंकर गुप्ता ने दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. स्पोकेन इंगलिश व कंप्यूटर के छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. मौके पर सपोर्ट के सचिव भवानी शंकर गुप्ता ने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वरोजगार से जोड़ना है. सपोर्ट संस्था जिस क्षेत्र में काम कर रही हैं. वहां के परिवारों की वार्षिक आमदनी एक लाख, 20 हजार करनी है. उन्होंने कहा कि सपोर्ट संस्था सात जिलों में काम रही हैं. संस्था किसानों को कृषि कार्य करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी. मुख्य अतिथि बीबी नायक ने सपोर्ट द्वारा कराये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि 18 वषार्ें के अंतराल में सपोर्ट संस्था ने ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाया हैं. आने वाले समय में भी बेहतर काम करेगी. मौके पर अध्यक्ष बीएन सिंह, कोषाध्यक्ष सहदेव गांगुली, कार्यक्रम समन्वयक रविंद्र कुमार सिंह, धीरेंद्र कुमार सिन्हा, गोल्डेन, कुलदीप कुमार, मनोज महतो, चोलेश्वर महतो, बासदेव सोरेन, बिशुन मुर्मू आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें