11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन पंचायत को खुले शौच से मुक्त करने का संकल्प

चौपारण. प्रखंड के नगर भवन में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन अभियान पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला हुआ. कार्यशाला का उदघाटन प्रमुख जालो देवी एवं बीडीओ सागर कुमार ने संयुक्त रूप से किया. कार्यशाला में पंचायत प्रतिनिधि, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, सहिया, आंगनबाड़ी सेविका, साक्षरता कर्मी […]

चौपारण. प्रखंड के नगर भवन में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन अभियान पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला हुआ. कार्यशाला का उदघाटन प्रमुख जालो देवी एवं बीडीओ सागर कुमार ने संयुक्त रूप से किया. कार्यशाला में पंचायत प्रतिनिधि, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, सहिया, आंगनबाड़ी सेविका, साक्षरता कर्मी सहित कई विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारी शामिल थे. कार्यशाला में प्रखंड के गोविंदपुर, चैथी एवं बच्छई पंचायत को खुले शौच से मुक्त करने का संकल्प लिया गया. कार्यशाला में शामिल लोगों ने नारा दिया हम सब ने ठाना है हर घर- घर में शौचालय बनाना है. बीडीओ सागर कुमार ने बताया कि वैसे लाभुक जिसके घर में शौचालय नहीं है. उन्हें शौचालय बनवाने के लिए सरकार द्वारा 12000 हजार रुपये सहयोग राशि दी जायेगी. जो लोग घर के अंदर शौचालय बनाने को सक्षम हैं और किसी कारणवश उनके घर में शौचालय नहीं है. वैसे लोगों को प्रेरित कर शौचालय बनवाना है. फिलहाल बच्छई पंचायत में 642, गोविंदपुर में 700 तथा चैथी पंचायत में 469 घरों में शौचालय बनाने का लक्ष्य है. कार्यशाला में बीपीओ धर्मेंद्र कुमार सिन्हा, मुखिया भैरो साव, पंसस सुधीर सिंह, बीराज रविदास, विक्रमादित्य सिंह, रूबी देवी, रीना देवी, संजय यादव, अरूण यादव, सरजू पासवान आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें