गिद्दी (हजारीबाग) : रैलीगढ़ा पुल पर सोमवार देर शाम छाई से लदा ट्रक पलट गया. कुछ मजदूर छाई में दब गये. छाई हटा कर शीतल कुमारी को बाहर निकाला गया, लेकिन उसका बायां पैर कट गया है.
इस दुर्घटना में 11 लोग घायल हो गये हैं. एक की स्थिति बेहद चिंताजनक है. चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए घायल शीतल व टिनिया को रेफर कर दिया है. घटना में सभी घायल मजदूर गिद्दी से सटे बसरिया गांव के रहने वाले हैं. घटना के बाद ट्रक चालक जीतन करमाली वहां से भाग निकला. जानकारी के अनुसार, गिद्दी में बसरिया के 11 मजदूर ट्रक (जेएच02एच-3026) पर सुबह 9.30 बजे से छाई की लदाई कर रहे थे. कार्य पूरा होने पर सभी मजदूर बसरिया गांव में उतरने के लिए ट्रक में छाई के ऊपर बैठ गये. गिद्दी से शाम छह बजे के आस-पास ट्रक रामगढ़ की ओर चला. ट्रक रैलीगढ़ा पुल पहुंचा, वैसे ही यह पलट गया.
आवाज होते ही पलट गया ट्रक : घायल लोगों ने बताया कि ट्रक चालक काफी तेज गति से वाहन को चला रहा था. पुल पर अचानक कुछ आवाज हुई और ट्रक पलट गया.
इसमें सवार मजदूर शीतल कुमारी, टिनिया कुमारी सहित चार लोग छाई के अंदर दब गये. गिद्दी व रैलीगढ़ा के कई लोगों के सकारात्मक प्रयास से तुरंत सभी घायलों को बाहर निकाला गया. सबसे अंत में शीतल कुमारी को निकाला गया. घायलों में बसरिया की सुरजी देवी, फुलकुमारी, सुनीता कुमारी, संगीता देवी, संजय मांझी, राजेश मांझी, लाला मांझी, सहीराम मांझी, टिनिया कुमारी व अघनू मांझी घायल हो गये. अधिकांश लोगों को सिर, हाथ व पैर में चोट लगी है. इसमें टिनिया कुमारी की स्थिति बेहद चिंताजनक बतायी जा रही है. उसे शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट लगी है. संगीता देवी को सिर में गंभीर चोट लगी है.
अघनू मांझी का पैर व फुलकुमारी का हाथ टूट गया है. लोगों ने बताया कि ट्रक बुंडू का है, जबकि चालक बसरिया गांव का ही रहने वाला है. इन सभी मजदूरों को छाई लदाई के लिए 1200 रुपये मिलने वाले थे. घटना के बाद रैलीगढ़ा पुल तथा अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.