29हैज4में- धरना देते हरली के लोग.हजारीबाग. दारू प्रखंड के हरली के ग्रामीणों ने झूठा केस करने को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. ग्रामीण ठेकेदारों व भू माफियाओं द्वारा दारू थाना में दर्ज कांड संख्या 52/15 का विरोध कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि खाता नंबर 124, प्लॉट नंबर 3558, 3655 को मेला लगाने, चरवाहा, मुहर्रम एवं सार्वजनिक उपयोग के लिए छोड़ा गया है. इसी जमीन पर ठेकेदार जबरदस्ती निर्माण कार्य कर रहे हैं. इस संबंध में उपायुक्त व अंचलाधिकारी दारू को एक पत्र भी दिया गया है. पत्र के बाद उपायुक्त ने तत्काल कार्य स्थगित करने का निर्देश भी दिया था. ठेकेदार राज एंड मेहता कंस्ट्रक्शन के मालिक जबरदस्ती काम को शुरू किया और ग्रामीणों को धमकाने लगे. 16 मई को सभी ग्रामीण शांतिपूर्वक काम बंद करने का आग्रह ठेकेदार से किया था. इसके बाद ठेकेदार ने ग्रामीणों पर झूठा केस दर्ज करवा दिया. धरना में राजेंद्र कुमार, बसंत कुमार, कुलदीप कुमार, जयनारायण प्रसाद, बिजेश्वर प्रसाद, अर्जुन प्रसाद, देवकुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.
Advertisement
दारू थाना में दर्ज मामले को लेकर धरना दिया
29हैज4में- धरना देते हरली के लोग.हजारीबाग. दारू प्रखंड के हरली के ग्रामीणों ने झूठा केस करने को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. ग्रामीण ठेकेदारों व भू माफियाओं द्वारा दारू थाना में दर्ज कांड संख्या 52/15 का विरोध कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि खाता नंबर 124, प्लॉट नंबर 3558, 3655 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement