27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टोरेंट में एसबीआइ पीओ का स्पीड टेस्ट 27 से

26हैज200में- संचालक सैयद आलमहजारीबाग. गुरु गोविंद सिंह रोड तथा साकेतपुरी स्थित टोरेंट क्लासेज में एसबीआइ पीओ परीक्षा का ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों तरह के स्पीड टेस्ट का आयोजन 27 अप्रैल से होगा. संचालक सैयद आलम ने बताया कि इस बार ऑफ लाइन टेस्ट के प्रश्न पुस्तिका को पूर्णत: अंग्रेजी भाषा में तैयार किया गया है. […]

26हैज200में- संचालक सैयद आलमहजारीबाग. गुरु गोविंद सिंह रोड तथा साकेतपुरी स्थित टोरेंट क्लासेज में एसबीआइ पीओ परीक्षा का ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों तरह के स्पीड टेस्ट का आयोजन 27 अप्रैल से होगा. संचालक सैयद आलम ने बताया कि इस बार ऑफ लाइन टेस्ट के प्रश्न पुस्तिका को पूर्णत: अंग्रेजी भाषा में तैयार किया गया है. ताकि इसका लाभ इंगलिश मिडियम के विद्यार्थियों को भी मिल सके . संस्थान में पहली बार ऑनलाइन टेस्ट का आयोजन होने जा रहा है जिसमें विद्यार्थी अपने-अपने स्मार्ट फोन पर भी टेस्ट दे सकेंगे. इसकी व्यवस्था किरण इंस्टीट्यूट पटना द्वारा की जा रही है. श्री आलम ने बताया कि टोरेंट क्लासेज में डिस्क्रीप्टीव इंगलिश की तैयारी के लिए दो नये बैच शुरू किये गये हैं. एलडीसी के पीटी परीक्षा में सफल विद्यार्थी आ कर इसका फायदा नि:शुल्क उठा सकते हैं. संस्थान के दोनों ब्रांच में एसएससी (पीटी), झारखंड सचिवालय तथा एफसीआइ परीक्षाओं का टेस्ट सीरीज सुबह-शाम चल रहा है. जिसका लाभ पिछले कई महीनों से अनगिनत विद्यार्थी उठा रहे हैं. टेस्ट संचालक विजय कुमार ने बताया कि टेस्ट प्रत्येक दिन चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें