27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबू कुंवर सिंह को याद किया

हजारीबाग. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुम्हारटोली में बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती मनायी गयी. मुख्य अतिथि विभावि के हिंदी व्याख्याता सुबोध सिंह शिवगीत थे. उन्होंने कहा कि देश की आजादी को हासिल करने में 1857 के स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह का बहुत बड़ा योगदान है. उन्होंने 80 वर्ष की उम्र में अंग्रेजों के […]

हजारीबाग. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुम्हारटोली में बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती मनायी गयी. मुख्य अतिथि विभावि के हिंदी व्याख्याता सुबोध सिंह शिवगीत थे. उन्होंने कहा कि देश की आजादी को हासिल करने में 1857 के स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह का बहुत बड़ा योगदान है. उन्होंने 80 वर्ष की उम्र में अंग्रेजों के खिलाफ जोश से मुकाबला किया. छात्राओं ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया. धन्यवाद ज्ञापन उमेश प्रसाद ने किया. मौैके पर विद्यालय निदेशक जयनारायण पांडेय,प्रदीप कुमार सिन्हा समेत विद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद थे.सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उवि बाबूगांव कोर्रा में महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह को याद किया गया. प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर मोहन ने कार्यक्रम की शुरुआत की. शिक्षक मिथिलेश कुमार,रविकांत पाठक ने वीर कुंवर सिंह की वीरता पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को उनकी देशभक्ति से प्रेरणा लेने को कहा. मुकेश कुमार कुशवाहा ने वीर रस की कविता सुनायी. मौके पर काफी संख्या में शिक्षक समेत बच्चे उपस्थित थे.सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मालवीय मार्ग में वीर कुं वर सिंह की जयंती विजय दिवस के रूप में मनायी गयी. प्रधानाचार्य बैजनाथ राणा ने कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे.1857 के विद्रोह में अंग्रेजों का डट कर मुकाबला किया. उस समय उनकी उम्र 80 वर्ष की थी. शिक्षक दिनेश्वर पांडेय, मनोज पांडेय, रितेश कुमार,अमरेंद्र कुमार आनंद, अखिलेश कुमार,आशा कुमारी, सुषमा शर्मा, काजरी मजूमदार, एकता वर्मा ने भी वीर कुंवर सिंह के जीवन एवं उनके बहादुरी पर रोशनी डाली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें