कटकमसांडी : बाइक से डय़ूटी जा रहे सुरक्षा गार्ड नारायण महतो (40) की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. वह बड़कागांव स्थित अराहरा का निवासी था. एनटीपीसी के टेक प्रो में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत था.
कमांडो सुरक्षा कंपनी से जुड़ा था. रविवार की रात अराहरा गांव से मोटरसाइकिल से डय़ूटी के लिए निकला था. पतहा जंगल के पास पहुंचते ही पहले से घात लगाये लोगों ने उसकी गला रेत कर हत्या कर दी. हत्यारों ने उसकी बाइक एनटीपीसी स्टोर के समीप लाकर छोड़ दिया.
इस बीच नारायण महतो की पत्नी ललिया देवी के बयान पर बड़कागांव थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पेलावल ओपी और बड़कागांव पुलिस के साथ डीएसपी अरविंद कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे.
जांच–पड़ताल की. पेलावल ओपी प्रभारी रामाकांत तिवारी ने बताया कि मामला प्रेस प्रसंग से जुड़ा लगता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.