11हैज8 में- तिलकुट खरीदते ग्राहक. हजारीबाग. शहर में तिलकुट की दुकानें सज गयी है. तीन दिन बाद मकर संक्रांति का पर्व है. ग्राहक तिलकुट दुकानों में आने लगे हैं. हजारीबाग और चतरा के कारीगर उच्च कोटि का तिलकुट बना रहे हैं. इस तिलकुट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. हजारीबाग की बनी तिलकुट विष्णुगढ़, बरही, पदमा, चौपारण समेत कई जगहों पर बेचा जा रहा है. तिलकुट की सोंधी खुशबू फैलने लगी है. थोक व खुदरा विक्रेता ज्ञानचंद अग्रवाल, श्याम तिलकुट, शीतल स्वीट्स, शिवांगी होटल, श्रीराम होटल, शंकर मिष्ठान भंडार, त्रिपाल होटल, फ्रंटियर एवं कोल्टेक्स चौक के महेंद्र साव हैं. ज्ञानचंद अग्रवाल और संजय यादव ने बताया कि हजारीबाग का तिलकुट खरीद कर लोग दूसरे शहरों में भी ले जा रहे हैं. विक्रेता ने बताया कि 40 से 50 क्विंटल तिलकुट बेचते हैं. तिलकुट बनाने का काम एक दिसंबर से 14 जनवरी तक चलता है. जिले में एक करोड़ रुपये से अधिक का तिलकुट बिकता है. तिलकुट की कीमत : स्पेशल तिलकुट गुड़ व चीनी 180 से लेकर 200 रुपये किलो, मिडियम तिलकुट 150 रुपये किलो, खोवा तिलकुट 300-350 रुपये किलो बिक रहा है.
Advertisement
सज गयी तिलकुट की दुकान
11हैज8 में- तिलकुट खरीदते ग्राहक. हजारीबाग. शहर में तिलकुट की दुकानें सज गयी है. तीन दिन बाद मकर संक्रांति का पर्व है. ग्राहक तिलकुट दुकानों में आने लगे हैं. हजारीबाग और चतरा के कारीगर उच्च कोटि का तिलकुट बना रहे हैं. इस तिलकुट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. हजारीबाग की बनी तिलकुट विष्णुगढ़, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement