बरकट्ठा : बरकट्ठा में छेड़खानी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस बाबत ग्राम डोंडहरा शिलाडीह निवासी मसोमात गौरा (पति स्व संजय प्रजापति) ने बरकट्ठा थाना में 14 जुलाई 2013 को लिखित आवेदन देकर छेड़खानी की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी में लिखा गया है कि 11 जुलाई को मैं अपना इलाज कराने बरकट्ठा साहू टोला स्थित डॉ गुलाम सरवर के पास गयी थी. इलाज के दौरान सरवर मेरे साथ छेड़खानी करने लगा. इसका विरोध करते हुए मैं अपना घर वापस लौट गयी. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.