केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा वोट देकर पत्रकारों से बात करते. साथ में भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल. हजारीबाग. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने सदर प्रखंड के हुपाद मध्य विद्यालय बूथ नंबर 358 में मतदान किया. मतदान के बाद बाहर निकल कर पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में वोट का बहुत महत्व है. वोट देने के लिए मैं दिल्ली से चल कर आया हूं. झारखंड में भाजपा की पूर्ण बहुमतवाली सरकार बनेगी.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कामकाज से लोग खुश हैं. हजारीबाग में विकास के कई योजनाएं शुरू की गयी है. टंडवा में पावर प्रोजेक्ट जल्द शुरू होगा. इससे यहां के चार हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा. केंद्र सरकार की कोयला नीति के कारण झारखंड को कोयला की रॉयल्टी 20 हजार करोड़ मिलेगी. जिसे राज्य के विकास में लगाया जायेगा. मंत्री के साथ सदर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल भी शामिल थे.