बरही : जवाहर घाटी में टेंपो पलट जाने से उसमें सवार कुंदन कुमार (पिता विजय पंडित), सरिता देवी (पिता विजय पंडित) ग्राम पंचमाधव, नीलम कुमारी (पिता रामदेव राणा) ग्राम सिमरिया, जयंती देवी (पति रामदेव राणा) ग्राम सिमरिया, मनीष कुमार (पिता संतोष राणा) बरसोत, सोनु राणा (पिता संतोष राणा) बरसोत घायल हो गये.
गंभीर रूप से घायल मनीष कुमार, जयंती देवी, नीलम कुमारी बरही अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग रेफर कर दिया गया. अन्य घायलों का इलाज बरही अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया.
एक अन्य घटना में सुधीर रजक (पिता धरम रजक) ग्राम पत्थलडीहा कोडरमा बाइक से गिर जाने के कारण घायल हो गये. बरही अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हजारीबाग रेफर कर दिया गया.