चौपारण : बरही विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी साबी देवी ने रविवार को चौपारण चट्टी में रोड शो किया. साबी ने कहा कि बरही में विकास की लंबी लकीर खिंचने के लिए एक मौका दीजिये. सभी वर्ग के लोगों के साथ मिल कर बरही में विकास की लंबी लकीर खिचूंगी. समाज के अंतिम आदमी तक विकास करना मेरा लक्ष्य है. हर गांव में बिजली सड़क एवं किसानों के लिए सिंचाई की समुचित सुविधा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है. मौका मिला तो सभी महिलाओं के लिए क्षेत्र में रोजगार मुहैया कराना एवं शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार से जोड़ना मेरा लक्ष्य है. साबी देवी ने चतरा मोड़ से चैथी मोड़ तक तमाम कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो किया. उनके साथ बीरबल साव,फोलटेन खान,मो हेलाल अख्तर,रेवाली पासवान,साहू समाज के प्रवक्ता महेन्द्र साव,मुखिया पूर्णिमा देवी,रेवा शंकर साव,तुलसी साव,निरंजन प्रसाद धनमूर्ति,लालबहादुर साहू, रीना देवी,पिंकी वर्मा,छोटन ठाकुर,मो मुख्तार अंसारी,माला देवी,सरिता देवी,अर्जुन साव,बालेश्वर साव,चेतलाल साव,देवल शर्मा,प्रवीण सिंह,राकेश सिंह, राधेश्याम सिंह,संजय साव,प्रमोद नायक,सीताराम साव सहित कई लोग शामिल थे. पदमा. साबी देवी के पक्ष में पदमा में रोड शो हुआ. साबी के पुत्र अरुण साव समेत काफी संख्या में लोग शामिल हुए. अरुण साव ने कहा कि जनता का विश्वास जीता हूं. सेवा का मौका मां को मिलेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
आपके विश्वास को टूटने नही दूंगी : साबी देवी
चौपारण : बरही विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी साबी देवी ने रविवार को चौपारण चट्टी में रोड शो किया. साबी ने कहा कि बरही में विकास की लंबी लकीर खिंचने के लिए एक मौका दीजिये. सभी वर्ग के लोगों के साथ मिल कर बरही में विकास की लंबी लकीर खिचूंगी. समाज के अंतिम आदमी तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement