25 पदमा 1 में कांग्रेस में शामिल लोगों के साथ मनोज यादव.25हैज81में- जनसंपर्क करते मनोज यादव.पदमा. बरही विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार यादव ने पदमा प्रखंड के दर्जनों गांव में जनसंपर्क किया. श्री यादव ने कहा कि मैंने अपने जीवन का अहम हिस्सा बरही विधानसभा सभा की जनता की सेवा में गुजारा हूं. बंदरबेला गांव में उन्होंने कहा कि नौ दिसंबर को कार्यकर्ता व जनता वोटरों को बूथ तक पहुंचाने में भागीदारी बने. चंपाडीह व सूरजपुरा में विभिन्न दलों के दर्जनों लोगों ने मनोज यादव पर विश्वास जताते हुए कांग्रेस का दामन थामा. जनसंपर्क में उनके साथ बाबूलाल मेहता, बद्री मेहता, अभिजीत मेहता, कमांडो मेहता, विकास मेहता, अनिल शर्मा, रामानंद गिरि, रूपलाल मेहता, अक्षयवट मेहता, राजकुमार मेहता,मुन्ना मेहता,कालीचरण मेहता,मनोज मेहता आदि मौजूद थे.चौपारण. मनोज कुमार यादव ने प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. कहा मौका दीजिए घरेलू सदस्य बन कर बरही की जनता के लिए काम करूंगा. 25 साल से आपके बीच सेवा कर रहा हूं. उनके साथ प्रखंड अध्यक्ष रामस्वरूप पासवान, राजदेव यादव, प्रकाश ठाकुर, मुखिया नरेश पासवान, सुधीर सिंह, बद्री तुरी, राजकिशोर यादव, सतीश यादव, आरती देवी, मनोज रजक, दरबारी साव, कन्हाई रजक, दिगंबर भुइयां, रामचंद्र सिंह, महरू मियां, रामवृक्ष सिंह सहित कई लोग शामिल थे.
Advertisement
बरही विधानसभा की जनता से सदैव जुड़ा रहा हूं : मनोज यादव
25 पदमा 1 में कांग्रेस में शामिल लोगों के साथ मनोज यादव.25हैज81में- जनसंपर्क करते मनोज यादव.पदमा. बरही विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार यादव ने पदमा प्रखंड के दर्जनों गांव में जनसंपर्क किया. श्री यादव ने कहा कि मैंने अपने जीवन का अहम हिस्सा बरही विधानसभा सभा की जनता की सेवा में गुजारा हूं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement