हजारीबाग : स्वर भारती संगीत महाविद्यालय के तत्वावधान में गायन प्रतियोगिता सुर संगम का ऑडिशन हुआ. इसमें 250 प्रतिभागी शामिल हुए. जूनियर ग्रुप में 10 और सीनियर ग्रुप में 31 प्रतिभागियों का चयन किया गया.
प्रतियोगिता का दूसरा ऑडिशन 23 नवंबर को स्वर भारती संगीत महाविद्यालय में होगा. चयन समिति में बबलू सिन्हा, प्रतिभानंद, सुबोध कुमार दुबे और अल्पना लाल शामिल थे.