18बरही3 में- नामांकन करने पहुंचे अमित कुमार यादव.बरही. बरकट्ठा विधायक व भाजपा प्रत्याशी अमित कुमार यादव ने मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. वे जुलूस के शक्ल में बरही अनुमंडल कार्यालय तक पहुंचे. अपना नामांकन पत्र बरकट्ठा के निर्वाची पदाधिकारी सह बरही एलआरडीसी प्रभात कुमार को दिया. आजसू नेता प्रदीप कुमार मेहता, प्रखंड अध्यक्ष केवल प्रसाद, उपप्रमुख अर्जुन प्रसाद, सुरेंद्र पासवान एवं पवन सिन्हा मौजूद थे. संपत्ति का ब्योरा : नकद एक लाख रुपये, एक लाख रुपये का एफडी, बैंक में जमा 22 हजार रुपये, 18 लाख 80 हजार का एलआइसी, फॉर्चूनर कार कीमत 15 लाख, स्पलेंडर 10 हजार रुपये, गोल्ड 50 ग्राम एक लाख 30 हजार, चांदी एक किलो कीमत 32000, कुल संपत्ति 39 लाख 62 हजार, खुद के पास, पत्नी के पास नकद 50 हजार, एफडी 61 हजार 34, दूसरा एफडी 60 लाख 377 रुपये, तीसरा एफडी 10 हजार का, एलआइसी पॉलिसी पांच लाख का, गोल्ड 100 ग्राम कीमत दो लाख 60 हजार, चांदी एक किलो कीमत 32 हजार, पत्नी के पास कुल संपत्ति 12 लाख 75 हजार 411 रुपये की.जमीन : ग्राम चटकरी में 135 एकड़ का 1/5 वां भाग पैतृक भूमि, जिसकी कीमत 30 लाख, गैर कृषि भूमि दो हजार स्क्वायर फिट. पौस लगभग छह लाख. कुल कीमत नौ लाख, पत्नी के पास दो हजार 616 स्क्वायर फिट भूमि कीमत सात लाख 50 हजार, भवन ग्राम चटकरी में 10 हजार स्क्वायर फिट का. झुमरीतिलैया में तीन हजार स्क्वायर फिट का मकान, कीमत 15 लाख, पेट्रोल पंप ब्लीडिंग 10 हजार 862 स्क्वायर फिट का, कीमत चार लाख, पत्नी के पास, बैंक लोन 33 लाख 2754 रुपये का, खुद के पास सरकारी बकाया एक लाख 24 हजार 419 रुपये . केस-मुकदमा : कोडरमा न्यायालय में धारा 147, 342, 323, 353, 504 आइपीसी विचाराधीन, 12/8/14 को चार्ज फ्रेम किया गया. जयनगर थाना कांड संख्या 25/11 से संबंधित मामला. इनकम टैक्स : स्वयं 2014-15 में एक लाख 99 हजार 640 रुपये का रिटर्न दिया. पत्नी सरिता देवी ने 2014-15 में एक लाख 45 हजार 790 रुपये का इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
बरकट्ठा से भाजपा प्रत्याशी अमित यादव ने नामांकन किया
18बरही3 में- नामांकन करने पहुंचे अमित कुमार यादव.बरही. बरकट्ठा विधायक व भाजपा प्रत्याशी अमित कुमार यादव ने मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. वे जुलूस के शक्ल में बरही अनुमंडल कार्यालय तक पहुंचे. अपना नामांकन पत्र बरकट्ठा के निर्वाची पदाधिकारी सह बरही एलआरडीसी प्रभात कुमार को दिया. आजसू नेता प्रदीप कुमार मेहता, प्रखंड अध्यक्ष केवल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement