13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड… झामुमो प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल ने किया नामांकन

आजादी के बाद सबसे अधिक क्षेत्र का विकास किया : पटेल17 हैज3 में समर्थकों के साथ नामांकन करने जाते झामुमो प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल. 17 हैज 4 में झामुमो समर्थक ऐसे पहुंचेहजारीबाग. झारखंड मुक्ति मोरचा के मांडू विधानसभा प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल ने एक सेट में नामांकन दाखिल किया. प्रस्तावक सुखदेव प्रसाद यादव थे. नामांकन […]

आजादी के बाद सबसे अधिक क्षेत्र का विकास किया : पटेल17 हैज3 में समर्थकों के साथ नामांकन करने जाते झामुमो प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल. 17 हैज 4 में झामुमो समर्थक ऐसे पहुंचेहजारीबाग. झारखंड मुक्ति मोरचा के मांडू विधानसभा प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल ने एक सेट में नामांकन दाखिल किया. प्रस्तावक सुखदेव प्रसाद यादव थे. नामांकन पत्र के साथ फार्म-26 आज जमा नहीं किया. तीन और सेट में नामांकन के साथ फार्म-26 जमा करेंगे. निर्वाची पदाधिकारी रंजन चौधरी ने प्रत्याशी को 21 नवंबर तक फार्म-26 जमा करने को कहा. सहायक निर्वाची पदाधिकारी रणथू महतो, मांडू सीओ रवींद्र कुमार, सुधीर कुमार,मजिस्ट्रेट ओमप्रकाश मंडल नामांकन कार्य में शामिल हुए.पूरे विधानसभा क्षेत्र से हजारों कार्यकर्ता गाजे-बाजे के साथ हजारीबाग पहुंचे थे. जयप्रकाश भाई पटेल के साथ कार्यकर्ता लाखे से कचहरी परिसर पहंुचे. नामांकन के बाद जेपी पटेल ने कहा कि आजादी के बाद मांडू विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक विकास का काम किया हूं. कई विकास योजनाएं क्षेत्र में चल रही है. इन्हें पूरा कराऊंगा. जनता के बीच परिवार का सदस्य बन कर हमेशा रहा हूं. नामांकन में पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो शामिल हुए. श्री महतो ने कहा कि स्व टेकलाल महतो के परिवार से तीन दशक से रिश्ता है. लेकिन जेपी पटेल के नामांकन में शामिल होना पार्टी पहले रिश्ता बाद में है. मांडू विधानसभा में प्रचार-प्रसार में भी आऊंगा. उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में कोई मोदी फैक्टर नहीं है. लोकसभा चुनाव में भी झामुमो ने चार सीट में दो सीट जीता और दो सीट पर मामूली अंतर से हार हुई. आजसू-भाजपा गंठबंधन से स्पष्ट हो गया कि झारखंड में भाजपा कमजोर है. गंठबंधन का सहारा लेकर चुनाव मैदान में आयी है. आजसू पार्टी के टुंडी से उम्मीदवार देने पर कहा कि झारखंड आंदोलन की शुरुआत टुंडी से हुई है. शिबू सोरेन एवं सभी आंदोलनकारी नेता का यह क्षेत्र है. सुदेश महतो जो सामाजिक समरसता समाप्त कर रहे हैं, इसका जवाब जनता देगी. इस मौके पर परिवार के सदस्य रामप्रकाश भाई पटेल, मां लखेश्वरी देवी,पत्नी ललिता देवी,वरिष्ठ झामुमो नेता फागू बेसरा ने कहा कि सभी राजनीतिक व सामाजिक समीकरण जेपी पटेल के पक्ष में है. दूसरे उम्मीदवारों से जीत का अंतर काफी बड़ा होगा. केंद्रीय सचिव राजकुमार महतो ने कहा कि कांग्रेस-आजसू के चुनाव नहीं लड़ने से झामुमो को सबसे अधिक फायदा हो रहा है. इस अवसर पर मदन मोहन अग्रवाल,अधिवक्ता संजीव कुमार सिन्हा, मधु साव,राजलाल महतो,बालेश्वर महतो,सागीर हुसैन, सेवालाल महतो,गीता विश्वास,वीणा देवी,संतोष प्रसाद,शंभु यादव, लखन महतो,नीलकंठ महतो, कुरबान अंसारी,जिप सदस्य जोधेश्वर सिंह भोक्ता,सरस्वती देवी,दुर्योधन महतो,इंदर देव सिंह,लक्ष्मण यादव,जोधी यादव,वसंत महतो, महावीर महतो,महेश महतो, बलराम महतो,सहदेव किस्कू समेत कई झामुमो नेता शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें