ऑनलाइन वेबसाइट में मिला 4.6/5 रेटिंगकिताब में लीव इन रिलेशनशिप और उसके प्रति समाज के दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला गया है28हैज14 में- नोबेल के साथ काजोल आयकतहजारीबाग. हजारीबाग मिशन रोड निवासी श्यामल कुमार आयकत के पुत्र काजोल आयकत ने अनसोशल एमिगोज नामक पुस्तक लिखी है. काजोल ने बताया कि यह नोबेल एक रोमांस फिक्शन है. जो लीव इन रिलेशनशिप और उसके प्रति समाज के दृष्टिकोण को बताता है. समाज में आज भी लीव इन रिलेशनशिप को भेदभाव की नजर से देखा जाता है. नोबेल में समाज के इस पहलू पर प्रकाश डाला गया है. एमिजन डॉट कॉम और एमिजन डॉट इन से इस नोबेल को खरीदा जा सकता है. नोबेल को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. ऑनलाइन गुडरिड्स वेबसाइट पर इसे 4.6/5 का रेटिंग मिला है. वेबसाइट के माध्यम से भी लोग नोबेल की जानकारी ले सकते हैं. काजोल आयकत ने बताया कि नोबेल लिखने की प्रेरणा पिता श्यामल कुमार आयकत, माता मित्रा आयकत और स्कूल टीचर संपा दत्ता से मिली. नोबेल लिखने में दोस्त सिद्धार्थ रॉय, सुमित सिन्हा, कॉलेज के मित्र आदित्य विक्रम सिंह, अपूर्वा आनंद और पूजा सिन्हा का भी सहयोग रहा है. नोबेल लिखने में एक वर्ष का समय लगा. काजोल विवेकानंद सेंट्रल स्कूल हजारीबाग से मैट्रिक व 12वीं की पढ़ाई डीएवी पब्लिक स्कूल हजारीबाग से करने के बाद फिलहाल बीआइटी मेसरा रांची में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. इस नोबेल को लिखने के लिए डीएवी पब्लिक स्कूल हजारीबाग ने काजोल को एंडी ग्रोवर आवार्ड से सम्मानित किया है. काजोल दूसरे नोबेल लिखने की तैयारी कर रहे हैं.
Advertisement
हजारीबाग के काजोल ने अनसोशल एमिगोज नामक पुस्तक लिखा
ऑनलाइन वेबसाइट में मिला 4.6/5 रेटिंगकिताब में लीव इन रिलेशनशिप और उसके प्रति समाज के दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला गया है28हैज14 में- नोबेल के साथ काजोल आयकतहजारीबाग. हजारीबाग मिशन रोड निवासी श्यामल कुमार आयकत के पुत्र काजोल आयकत ने अनसोशल एमिगोज नामक पुस्तक लिखी है. काजोल ने बताया कि यह नोबेल एक रोमांस फिक्शन है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement