10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहाय खाय के साथ छठ पर्व शुरू

बड़कागांव. प्रखंड में लोक आस्था का पर्व छठ पूजा नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. छठ व्रती अरवा चावल, कद्दू की सब्जी, चना दाल एवं घी युक्त प्रसाद बना कर ग्रहण किया. इससे पहले छठ व्रती अपने नजदीक के जलाशयों एवं नदी-घाट में स्नान किये. घर में जल ला कर प्रसाद बनाया. षष्ठी व्रत का […]

बड़कागांव. प्रखंड में लोक आस्था का पर्व छठ पूजा नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. छठ व्रती अरवा चावल, कद्दू की सब्जी, चना दाल एवं घी युक्त प्रसाद बना कर ग्रहण किया. इससे पहले छठ व्रती अपने नजदीक के जलाशयों एवं नदी-घाट में स्नान किये. घर में जल ला कर प्रसाद बनाया. षष्ठी व्रत का श्रीगणेश किया. प्रखंड में छठ गीत चारों ओर गूंज रही है. बड़कागांव डेली मार्केट, सांढ़, हरली, बादम में छठ सामग्रियों का बाजार सज गया है. दूध की किल्लत : प्रखंड में खरना का प्रसाद बनाने को लेकर दूध के लिए छठ व्रती के परिजन भटकते रहे. सुनील कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, पिंटू कुमार गुप्ता ने बताया कि दूध की किल्लत होने के कारण हजारीबाग तथा फतहा से दूध मंगाया जा रहा है. छठ घाटों में नहीं हुई सफाई : प्रखंड के सिरमा छवनिया नदी, सूर्यमंदिर नदी, पीपल नदी, हरली जोड़ा तालाब, कांडतरी नदी, विश्रामपुर नदी, सोनबरसा नदी समेत अन्य घाटों की साफ-सफाई नहीं हुई है. गत वर्ष विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा सफाई अभियान चलाया गया. लेकिन इस वर्ष अब तक कोई भी सामाजिक संगठन आगे नहीं आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें