फ्लैग… आयुक्त ने कटकमसांडी के सीडीपीओ, बीडीओ, सीओ और अस्पताल का औचक निरीक्षण किया14हैज8में- आयुक्त सुरेंद्र सिंह मीणाहजारीबाग. आयुक्त सुरेंद्र सिंह मीणा ने कटकमसांडी प्रखंड का औचक निरीक्षण मंगलवार को किया. बिना तामझाम के बॉडीगार्ड और गाड़ी दूर में खड़ा कर सरकारी कार्यालयों का हाल जाना. मुख्यालय दिवस होने के कारण सरकारी कार्यालयों में आनेवाले लोगों की पीड़ा को भी सुना. आयुक्त सुरेंद्र सिंह सबसे पहले सुबह 11 बजे कटकमसांडी बाल विकास परियोजना कार्यालय पहुंचे. आयुक्त ने कार्यालय बंद पाया. सीडीपीओ दो माह से कार्यालय नहीं आ रही है. प्रभारी सीडीपीओ वीणा ठाकुर की बात सामने आयी. आयुक्त ने तत्काल उपनिदेशक समाज कल्याण को इस पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है. सीडीपीओ जिला में योगदान देने के बाद कटकमसांडी कार्यालय क्यों नहीं जा रही है या कोई और मामला है, पूरी रिपोर्ट दें. देर से आनेवाले सुपरवाइजर से भी जानकारी मांगी. कर्मचारी आयुक्त को पहचान नहीं पाये. कर्मचारियों का व्यवहार आम लोगों से जो है, उसकी जांच भी निदेशक से करने को कहा है. आयुक्त बीडीओ कार्यालय पहुंचे. वहां पर दीनदयाल योजना का 2005 का स्कीम लंबित पाया. इंदिरा आवास की राशि पांच साल से पड़ी हुई है. आयुक्त ने सभी योजनाओं की राशि रहने के बावजूद योजनाएं लंबित है. इस पर सख्त निर्देश दिया कि योजनाओं की राशि शीघ्र खर्च करें. जाति प्रमाण पत्र सात दिन में लोगों को उपलब्ध करायें. कई लोगों ने आयुक्त से शिकायत की कि छह माह से जाति प्रमाण पत्र के लिए ब्लॉक का चक्कर लगा रहे हैं. आयुक्त ने अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. सबसे ज्यादा शिकायत राजस्व कर्मचारी द्वारा रसीद काटने को लेकर लोगों ने की. उपस्थित लोगों ने कहा कि छह-छह महीना से रसीद कटवाने के लिए ब्लॉक का चक्कर लगा रहे हैं. आयुक्त ने सीओ संतोष को निर्देश दिया कि गांव में राजस्व कैंप लगा कर रसीद कटवायें. हल्का कर्मचारी के शिकायतों की जांच कर रिपोर्ट दें.आयुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटकमसांडी का भी निरीक्षण किया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसके राजन अनुपस्थित पाये गये. आयुक्त ने सिविल सर्जन से इस पर कार्रवाई करने को कहा. उपस्थित सहिया यह बताने में असमर्थ रही कि स्वास्थ्य केंद्र में कौन-कौन सी दवा उपलब्ध है. आयुक्त ने सिविल सर्जन से कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति को सुधारने के लिए कार्रवाई करें.
BREAKING NEWS
Advertisement
लीड…गांव में राजस्व कैंप लगाने का आदेश
फ्लैग… आयुक्त ने कटकमसांडी के सीडीपीओ, बीडीओ, सीओ और अस्पताल का औचक निरीक्षण किया14हैज8में- आयुक्त सुरेंद्र सिंह मीणाहजारीबाग. आयुक्त सुरेंद्र सिंह मीणा ने कटकमसांडी प्रखंड का औचक निरीक्षण मंगलवार को किया. बिना तामझाम के बॉडीगार्ड और गाड़ी दूर में खड़ा कर सरकारी कार्यालयों का हाल जाना. मुख्यालय दिवस होने के कारण सरकारी कार्यालयों में आनेवाले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement