बरही : कोच बस से बरामद 11 लाख 90 हजार रुपये के मामले में पुलिस ने छानबीन पूरी कर ली है. पुलिस अधिकारी गोपाल कृष्ण यादव व नरेंद्र मिश्र कोलकाता से लौट आये हैं. छानबीन के क्रम में यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि उक्त 11 लाख 90 हजार की रकम संजय वर्णवाल ने कहां से प्राप्त किया था.
बरही थाना प्रभारी संजीव तिवारी ने बताया कि अब यह मामला पुलिस का नहीं रहा. आयकर का मामला बन गया है. आयकर के डिप्टी कमीश्नर से बात हो गयी है. वे एक-दो दिन में सक्षम आयकर पदाधिकारी को बरही थाना भेजेंगे.
जब्त किया गया 11 लाख 90 हजार रुपये व उक्त रकम को अपना बताने वाला संजय वर्णवाल (नवादा निवासी, हाल पता गया) को उक्त पदाधिकारी के हवाले कर दिया जायेगा. आगे की कार्रवाई आयकर विभाग करेगी.
सभी नोट 10-10 रुपये के बंडल में थे. ये नोट दो बड़े बोरे व एक बक्से में भर कर कोच बस में ले जाये जा रहे थे. उक्त कोच बस की गुप्त सूचना पर बरही पुलिस ने टोल प्लाजा के पास रोक कर तलाशी की थी. संजय वर्णवाल नामक व्यक्ति ने उसे अपना नोट बताया था. संजय इस समय बरही थाना में पुलिस की गिरफ्त में है.