7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरटीए में नेशनल परमिट बनना शुरू

छह साल से बंद था नेशनल परमिट बननाहजारीबाग. हजारीबाग आरटीए में नेशनल परमिट बनाने का काम शुरू हुआ. प्रमंडल के सभी सात जिले के मालवाहक ट्रक मालिकों के लिए खुश खबरी है. 2008 से नेशनल परमिट बंद होने से इन जिलों के मालवाहक ट्रक मालिकों को हजारीबाग से नेशनल परमिट नहीं मिल पा रहा था. […]

छह साल से बंद था नेशनल परमिट बननाहजारीबाग. हजारीबाग आरटीए में नेशनल परमिट बनाने का काम शुरू हुआ. प्रमंडल के सभी सात जिले के मालवाहक ट्रक मालिकों के लिए खुश खबरी है. 2008 से नेशनल परमिट बंद होने से इन जिलों के मालवाहक ट्रक मालिकों को हजारीबाग से नेशनल परमिट नहीं मिल पा रहा था. उन्हें रांची से बनाने में कई परेशानी उठानी पड़ती थी.21 जुलाई से परमिट बनना शुरू : अब तक 300 परमिट का नवीनीकरण किया गया. 50 नये परमिट निर्गत किये गये. हजारीबाग, चतरा, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो,धनबाद व रामगढ़ के ट्रक मालिकों को परमिट दिये गये.ऑनलाइन परमिट की सुविधा : आरटीए सचिव संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि ट्रक मालिकों के लिए कई सुविधाएं दी गयी है. ऑनलाइन परमिट दिया जा रहा है. उन्होंने क हा कि परमिट देने में राज्य सरकार का 1000,केंद्र सरकार परिवहन मंत्रालय को 16500 रुपये दोनों मिला कर 17500 रुपये शुल्क लिये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें