चौपारण : चौपारण के जीटी रोड स्थित केवला चौक पास शनिवार को एक वर्ना कार ट्रेलर के पीछे जा घुसी. हादसे में कार में सवार दो लोग घायल हो गये. ग्रामीणों ने घायलों को बरही अस्पताल पहुंचाया.
बताया जाता है कि ट्रेलर (एनएल-025-4972) गांव जाने के लिए केवला मोड़ से जैसे ही मुड़ा पीछे से तेज गति से आ रही वर्ना कार (जेएच-11के-2727) ट्रेलर के पीछे घुस गयी. काफी मशक्कत के बाद घायलों को कार से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए भेजा जा सका.