चितरपुर : चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के तीन विद्यालयों को इंटर परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया है. इंटर परीक्षा में पहले दिन गुरुवार को सभी केंद्रों में अनिवार्य (हिंदी, अंग्रेजी) विषय की परीक्षा हुई. उत्क्रमित उच्च विद्यालय रजरप्पा प्रोजेक्ट में एस एस प्लस टू उच्च विद्यालय गोला, प्लस टू उच्च विद्यालय डीमरा व कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय गोला के 286 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए.
राज बल्लभ उच्च विद्यालय सांडी चितरपुर में छोटानागपुर कॉलेज के छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए. यहां 344 परीक्षार्थियों में एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
इस केंद्र में मैट्रिक की परीक्षा में गुरुवार को संथाली विषय की परीक्षा हुई. इसमें सिर्फ दो परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए. कृष्ण बल्लभ उच्च विद्यालय लारी चितरपुर में जुबली कॉलेज भुरकुंडा व राज बल्लभ प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र – छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए. यहां 343 छात्रों में चार परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. सभी केंद्रों में शांतिपूर्ण ढंग से कदाचार मुक्त परीक्षा ली गयी.
कई परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये थे. रजरप्पा प्रोजेक्ट में दंडाधिकारी के रूप में लघु सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता अमित कुमार रंजन, केंद्राधीक्षक शंकर तिवारी व पुलिस पदाधिकारी रजरप्पा थाना के एएसआइ विजय कुमार सिंह, सांडी चितरपुर में दंडाधिकारी के रूप में लघु सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता तुलसी दास मेहता, केंद्राधीक्षक पन्नालाल राम, पुलिस पदाधिकारी राम प्रताप सिंह एवं लारी चितरपुर में दंडाधिकारी के रूप में पथ प्रमंडल विभाग के कनीय अभियंता संजीव कुमारी सिंह, केंद्राधीक्षक प्रमीला देवी व पुलिस पदाधिकारी रजरप्पा थाना की एएसआइ मालती कुमारी को नियुक्त किया गया है.