10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली चोरी के आरोप में एक गिरफ्तार

टाउन हॉल हजारीबाग में सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा कार्यक्रम हजारीबाग : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को सुबह 9.30 बजे से टाउन हॉल हजारीबाग में होगा. मेडिकल, इंजीनियरिंग, बैंकिंग, जेपीएससी, बीपीएससी, 10वीं एवं 12वीं झारखंड बोर्ड तथा 10वीं व 12वीं सीबीएसइ बोर्ड और विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफल प्रतिभागी सम्मानित होंगे. हजारीबाग […]

टाउन हॉल हजारीबाग में सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा कार्यक्रम

हजारीबाग : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को सुबह 9.30 बजे से टाउन हॉल हजारीबाग में होगा. मेडिकल, इंजीनियरिंग, बैंकिंग, जेपीएससी, बीपीएससी, 10वीं एवं 12वीं झारखंड बोर्ड तथा 10वीं व 12वीं सीबीएसइ बोर्ड और विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफल प्रतिभागी सम्मानित होंगे. हजारीबाग जिले भर के मेधावी विद्यार्थियों की उपस्थिति टाउन हॉल में दिखेगी.

16 प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी विद्यालयों के टॉपर विद्यार्थी सम्मानित होंगे. वहीं शहर के सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के टॉपर भी कार्यक्रम के आकर्षण बनेंगे. मेडिकल, इंजीनियरिंग विशेष कर आइआइटी में सफलता हासिल करनेवाले विद्यार्थी को भी मंच पर बुलाकर अन्य छात्रों को प्रेरित किया जायेगा. शिक्षाविदों द्वारा ज्ञानवर्धक जानकारियां प्रतिभावान विद्यार्थियों को दी जायेगी. भविष्य में आगे की चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए भी उन्हें मार्गदर्शन मिलेगा. सभी विद्यार्थी समय पर टाउन हॉल आयें. उन्हें बारी-बारी से मंच पर बुलाकर सम्मानित किया जायेगा. प्रभात खबर में विद्यार्थियों की सूची 20 जून और 21 जून को प्रकाशित की गयी है. वैसे विद्यार्थी जिनका नाम सूची में नहीं है.

वे अपना नाम प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह के पूर्व सुबह 9.30 बजे से पहले लिखवा लें. अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9931105191, 9835712288, 9835527103, 9431796706 पर संपर्क करें. मोबाइल पर फोन कर विद्यार्थी अपना नाम जुड़वा सकते हैं. कार्यक्रम के संबंध में कोई भी जानकारी ले सकते हैं. प्रतिभावान विद्यार्थी किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो सकते हैं तो उनके अभिभावक प्रमाण पत्र ले सकते हैं.

प्रतिभा सम्मान के स्थानीय प्रायोजक गाइड लाइन, मुनअम पब्लिक स्कूल महाराजगंज चौपारण और चाणक्या आइएएस एकेडमी है. गाइड लाइन संस्थान हजारीबाग ङिांझरिया पुल तथा अन्नदा चौक केनरा बैंक के पीछे स्थित है. गाइड लाइन के निदेशक व संयोजक आर रतन ने कहा कि कोटा और पटना के तर्ज पर हजारीबाग के विद्यार्थी भी पढ़ाई कर रहे हैं.

इसकी शुरुआत 26 दिसंबर 2005 से की गयी है. बिहार और झारखंड के विद्यार्थी आइआइटी-जेइइइ, एआइइइइ, मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी संस्थान से कर रहे हैं. प्लस टू परीक्षा के सभी विषयों की तैयारी करायी जा रही है. गाइड लाइन से इंजीनियरिंग और मेडिकल में विद्यार्थी जा रहे हैं. फिजिक्स गुरु यू प्रकाश जो कोटा में 12 वर्षो तक पढ़ा कर काफी अनुभव हासिल किया है. ऐसे कई अनुभवी शिक्षक संस्थान से जुड़े हुए हैं.

मुनअम पब्लिक स्कूल प्लस टू महाराजगंज चौपारण सीबीएसइ बोर्ड से संबद्ध है. सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब और मध्य वर्ग के बच्चों को उच्च कोटि की शिक्षा देने के लक्ष्य से स्कूल की शुरुआत हुई. अनुभवी शिक्षकों के साथ योग्य नेतृत्व कर्ता के रूप में सचिव मतिनुल हसन विद्यालय को संचालित कर रहे हैं. निदेशक अराफात हसन ने बताया कि विद्यार्थियों का हर क्षेत्र में सर्वागीन विकास हो रहा है. अनुशासित, परिवार और समाज के प्रति समर्पित एवं देश भक्ति से ओत-प्रोत होकर विद्यार्थी शिक्षित हो रहे हैं. प्लस टू की पढ़ाई के उत्कृष्ट होने का प्रमाण है कि पिछले दो साल से यहां के विद्यार्थी आइआइटी में स्थान पा रहे हैं. देश के कई महान हस्तियों ने स्कूल में आकर शैक्षणिक माहौल की प्रशंसा की है.

चाणक्या आइएएस एकेडमी व सक्सेस गुरु एके मिश्र का मार्गदर्शन विद्यार्थियों के लक्ष्य को पूरा कर रहा है. यूपीएससी, जेपीएससी की परीक्षा में संस्थान के विद्यार्थी लगातार सफलता हासिल कर रहे हैं. इस वर्ष संस्थान के छात्र गौरव अग्रवाल टॉपर बन कर चाणक्या आइएएस एकेडमी की सभी शाखाओं के विद्यार्थियों को प्रेरित किया है. चाणक्या के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्र ने कहा कि यूपीएससी में सफल होने वाले विद्यार्थियों से संस्थान का नाम रोशन हो रहा है. दिल्ली संस्थान की सारी सुविधाएं हजारीबाग व रांची चाणक्या संस्थान में पढ़ रहे बच्चों को भी उपलब्ध कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें