अजय कुमार ठाकुर@चौपारण
प्रखंड के ग्राम पंचायत ताजपुर में बारादाह एक टोला है. जहां करीबन 15 से 20 घर रांची जिले से आकर आदिवासी जाति के लोग बसे हुए हैं. इस टोला में बुनियादी सुविधाओं का भी घोर अभाव है. इसमें एक अर्जुन मुंडा की पत्नी 27 वर्षीय सुकरी मुंडा है. पति अर्जुन मुंडा की माली स्थिति बहुत बढि़यां नहीं है. अर्जुन किसी तरह दैनिक मजदूरी एवं जंगल से जलावन की लकड़ी बेच कर परिवार का भरण पोषण कर रहा है.
परिवार के सभी सदस्य अर्जुन पर ही आश्रित है. अर्जुन की भी फिलहाल तबियत खराब चल रही है. अर्जुन अपनी पत्नी सुकरी मुंडा के इलाज कराते-कराते परेशान है. उनकी पत्नी गंभीर बीमारी की शिकार बन चुकी है. सुकरी के शरीर में रक्त की कमी है. उसके पति ने इलाज के लिए सुकरी को सामुदायिक अस्पताल में इलाज करा के हार चुके हैं.
उसके बेहतर इलाज के लिए अर्जुन ने सदर अस्पताल तक मदद की गुहार लगायी. जहां भाजपा नेता भरत सिंह एवं अशोक कुमार ठाकुर के प्रयास से बीमार सुकरी मुंडा के लिए एक यूनिट रक्त की व्यवस्था करायी गयी. साथ ही दोनों और रक्त की व्यवस्था में लगे ही थे कि अर्जुन मुंडा पत्नी को लेकर घर चला आया.
भाड़े का पैसा नहीं होने के कारण नहीं जा पा रही है रांची
सुकरी मुंडा के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. उनके पास सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड एवं राशन कार्ड भी है. पर उसके पास रांची रिम्स इलाज के लिए जाने के लिए भाड़े का पैसा तक नहीं है. अर्जुन को अपनी पत्नी के इलाज के लिए आम लोगो से सहयोग की अपेक्षा है.