Advertisement
पांच जिलों के 1.30 लाख घर योजना से जोड़े गये
हजारीबाग : हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो, गिरिडीह और धनबाद में पाइप से गैस आपूर्ति योजना का ऑनलाइन शिलान्यास गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन से किया. हजारीबाग में इसके लाइव प्रसारण की व्यवस्था न्यू स्टेडियम संत कोलंबा कॉलेज मैदान में की गयी. यहां नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा, सदर विधायक मनीष […]
हजारीबाग : हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो, गिरिडीह और धनबाद में पाइप से गैस आपूर्ति योजना का ऑनलाइन शिलान्यास गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन से किया. हजारीबाग में इसके लाइव प्रसारण की व्यवस्था न्यू स्टेडियम संत कोलंबा कॉलेज मैदान में की गयी. यहां नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा, सदर विधायक मनीष जायसवाल, इंडियन ऑयल के अधिकारी के साथ हजारीबाग की जनता मौजूद थे.
केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि रसोई गैस पाइप लाइन से लोगों को सुविधा मिलेगी. अभी जो गैस का इस्तेमाल कर रहे हैं, उससे भी बेहतर सुविधा होगी. 20 से 25 प्रतिशत बचत होगी. दुर्घटनाएं कम होंगी और प्रदूषण से राहत मिलेगी. वाहन का इस्तेमाल करनेवालों को सीएनजी 40 प्रतिशत की बचत होगी.
2014 में जब वर्तमान सरकार बनी थी, उस समय विकास की गति धीमी थी. सरकार बनने के बाद विकास को पटरी पर लाया गया. चार वर्षों में हजारीबाग के साथ राज्य का विकास राजधानी एक्सप्रेस की गति की तरह बढ़ाया.
सिन्हा ने कहा कि इस सरकार ने हजारीबाग-कोडरमा-बरकाकाना रेलवे लाइन दी. मई-जून 2019 तक रांची तक रेल पहुंच जायेगी और लोग इंटरसिटी एक्सप्रेस से रांची, कोडरमा व पटना जा सकेंगे. लोगों को चलने की सुविधा के साथ-साथ ट्रांसपोटिंग का विकास हुआ है. एनएच-33 रांची- हजारीबाग बनकर तैयार हो गया है. बरही से हजारीबाग जीटी रोड तक पूरा किया जा रहा है. हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में 500 बेड का अस्पताल बनेगा.
हजारीबाग को 400 करोड़ की सौगात मिली
सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने हजारीबाग जैसे छोटे शहर को 400 करोड़ की सौगात दी है. पाइप लाइन कनेक्शन से घरेलू महिलाओं को झंझट से छुटकारा मिलेगा. गैस कनेक्शन के इस्तेमाल से गांव, पंचायत, शहर सभी प्रदूषण मुक्त होंगे. इससे पहले इंडियन ऑयल के निदेशक एके सिंह ने अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया.
पांच जिलों के 1.30 लाख घर जोड़े गये
सीटी गैस वितरण प्रोजेक्ट में 400 करोड़ खर्च होंगे. इस योजना के तहत हजारीबाग, बोकारो और रामगढ़, गिरिडीह और धनबाद के 1.30 लाख घरों में पाइप से गैस की आपूर्ति की जायेगी. इस योजना से प्रत्येक परिवार को रसोई गैस में लगभग 25 प्रतिशत की बचत और 40 प्रतिशत की बचत वाहनों में भरनेवाले सीएनजी गैस से प्राप्त होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement