हजारीबाग : केंद्रीय राज्य उड्डयन मंत्री सह सांसद जयंत सिन्हा ने कहा है कि भारत-तिब्बत के बीच संबंध हजारों साल पुराना है. तिब्बत की जड़ भौगोलिक नहीं, बल्कि सभ्यता और संस्कृति के साथ भारत से जुड़ी है. उक्त बातें उन्होंने शुक्रवार को जैन भवन बड़ा बाजार में आयोजित दलाई लामा के 83वे जन्मदिन पर कही. उन्होंने कहा कि परम पावन दलाई लामा ने एक मुलाकात में स्वयं बताया कि तिब्बत भारत को बड़ा भाई मानता है. हमें बड़े भाई का फर्ज तिब्बत की आजादी में निभाना होगा.
कार्यक्रम की शुरुआत भारत-तिब्बत मैत्री संघ के संस्थापक सदस्य स्व बैजनाथ प्रसाद के चित्र पर खतक ओढ़ा कर की. अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष सुदेश कुमार चंद्रवंशी ने की, जबकि संचालन जिला सचिव अजीत कुमार ने किया. रामगढ़ से आये कलाकारों ने दलाई लामा के दीर्घायु होने एवं तिब्बत की आजादी पर संगीत प्रस्तुत किये.
मुख्य अतिथि विभावि कुलपति प्रो रमेश शरण ने कहा कि दलाई लामा शांति के प्रतीक हैं. पूरे विश्व में शांति कायम रखने के लिए हमें दलाई लामा की नीतियों और सिद्धांतों का अनुकरण करना होगा. तिब्बत की आजादी मिसाइल से नहीं, बल्कि बौद्धिक शक्ति से दिलायी जा सकती है. कार्यक्रम को पूर्व सांसद महावीर लाल विश्वकर्मा, राजद नेता हरीश श्रीवास्तव, गायत्री राणा, जेपी जैन, प्रो ललिता राणा, गंगाधर दुबे, राजन वर्मा, डॉ बीके सिन्हा, रवींद्र वर्मा, इंद्रकुमार पंडित ने भी संबोधित किया.
मौके पर ज्ञानचंद मेहता, नंदकिशोर प्रसाद, सुरेश सिंह, विकास वर्मा, डॉ अरविंद, विकास राणा, रवींद्र लाल, अखौरी गोपाल प्रसाद, संजय शरण, विजय वर्मा, गणेश कुमार सीटू, ज्ञान सागर राणा, ओमप्रकाश अग्रवाल, प्रभा देवी, मुखिया मंजु मिश्रा, ममता चंद्रवंशी, मनोज केसरी, शंभु शरण, रामकिशोर सावंत, अतिशय जैन, शैलेश कुमार चंद्रवंशी, रीतेश खंडेलवाल, टोनी जैन, सुधीर कुमार वर्मा, सहदेव राम, मोहित वर्मा, सुनील चंद्रवंशी, गुड्डी देवी, मोना मोदी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन डॉ बीके सिंह ने किया.