हजारीबाग : एटीएम से फर्जी तौर पर राशि की निकासी, ऑनलाइन शॉपिंग व दूसरे के खाते से राशि ट्रांसफर करने के मामले में पुलिस के हत्थे एक साइबर अपराधी चढ़ा है. आरोपी का नाम मुकेश कुमार यादव (पिता-मुंशी प्रसाद) है.
वह गया (बिहार) जिले के धरहरा का रहनेवाला है. पुलिस को उसके पास से भारी मात्रा में क्लोन किये गये एटीएम मिले हैं. उसकी गिरफ्तारी लोहसिंघना थाना क्षेत्र से हुई है.
एसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि क्लोन एटीएम से फर्जी निकासी करने का यह साइबर क्राइम के अंतर्गत झारखंड का पहला मामला है. अब तक देश के बड़े शहरों में ऐसी घटनाएं होती थी, लेकिन इस तरह मामला यहां के लिए पहला है.
उन्होंने कहा कि मुकेश अपने साथियों के साथ हजारीबाग में पैसा निकासी के लिए योजना बना रहा था. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली, जिसके बाद टीम का गठन कर छापामारी की गयी और उसे गिरफ्तार किया गया. गिरोह के अन्य सदस्य भागने में सफल रहे. एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है. जल्द गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी होगी.
एसपी ने बताया कि पूछताछ में अपराधी ने स्वीकार किया है कि वह क्लोन विधि से प्रतिमाह 10 से 15 लाख रुपये की अवैध तरीके से निकासी कर लेते थे. झारखंड के धनबाद, रांची, जमशेदपुर, गिरिडीह, दुमका समेत कई शहरों के अलावा दिल्ली, कोलकाता, मुंबई में भी घटना को अंजाम दे चुके हैं. गिरफ्तार अपराधी मुकेश कुमार यादव पिछले एक साल से इस अपराध से जुड़ा है.