10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरही : कर्मियों को अगवा करनेवाले पांच उग्रवादी ऐसे हुए गिरफ्तार

उग्रवादी संगठन न्यू एसपीएम के सदस्यों ने किया था अपहरण बरही : लेवी की मांग को लेकर जेपी कंस्ट्रक्शन कंपनी के दो कर्मचारियों को अगवा करनेवाले उग्रवादी संगठन न्यू एसपीएम (न्यू शस्त्र पीपुल्स मोर्चा) के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपहृत कर्मचारियों को पुलिस की दबिश के कारण उग्रवादियों ने कुछ […]

उग्रवादी संगठन न्यू एसपीएम के सदस्यों ने किया था अपहरण
बरही : लेवी की मांग को लेकर जेपी कंस्ट्रक्शन कंपनी के दो कर्मचारियों को अगवा करनेवाले उग्रवादी संगठन न्यू एसपीएम (न्यू शस्त्र पीपुल्स मोर्चा) के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपहृत कर्मचारियों को पुलिस की दबिश के कारण उग्रवादियों ने कुछ दिन पहले छोड़ा था.
अपहरण की यह घटना बरही थाना क्षेत्र के ओरपरता-मदनपुर में 25 मई की रात घटी थी. बरही डीएसपी मनीष कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में दीपनारायण भगत (पदमा) मनु कुमार, सुजीत कुमार मेहता, वचन तुरी (सभी बरहाड़ीह, डोमचांच) व जीतू तुरी (कलहाबाद, बरकट्ठा) शामिल हैं.
सभी को पुलिस ने उनके घरों से गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार, उग्रवादियों के पास से अपहरण में प्रयुक्त दो बाइक व दो मोबाइल भी बरामद हुए हैं. पकड़े गये उग्रवादियों ने अपहरण की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार ली है.
फुफंदी जंगल में रखे गये थे कर्मचारी : जेपी कंस्ट्रक्शन कंपनी के दोनों कर्मचारी संतोष कुमार (पिता-गणेश यादव, ग्राम-बरटा, गिद्धौर, चतरा) और महेश मालाकार (जोरदाग, केरेडारी) को 25 मई की रात मदनपुर-डपोक सड़क निर्माण कार्य स्थल के ओरपरता स्कूल कैंप से आठ उग्रवादियों ने अपहरण कर लिया था.
दोनों कर्मचारियों को इचाक के फुफंदी जंगल में रखा गया था. उग्रवादी 10 लाख रुपया लेवी की मांग कर रहे थे. वहीं कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दे रहे थे. एसपी अनीश कुमार गुप्ता ने बरही के इंस्पेक्टर जीतेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की. डीएसपी मनीष कुमार के मार्गदर्शन में चौपारण थानेदार सुदामा कुमार, बरकट्ठा थानेदार बबलू कुमार, पदमा ओपी प्रभारी पंकज कुमार दास, बरही थाना के निर्मल सिंह, अनिल सिंह ने अभियान चलाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें