टंडवा : मगध व आम्रपाली क्षेत्र में जमीन के बदले में नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. लोग जमीन सत्यापन के बाद नौकरी व मुआवजा को लेकर आवेदन कर सकते हैं. उक्त बातें मगध व आम्रपाली के जीएम आरबी सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि दस साल के लिए जो जमीन सीसीएल के लिए उपयोगी है, उक्त जमीन पर नौकरी देने में सीसीएल कंपनी प्राथमिकता दे रही है. दो हजार रैयत अगर आवेदन करते हैं, तो उन्हें नौकरी दी जायेगी.
आम्रपाली के रैयत नौकरी के साथ-साथ मुआवजा भी तत्काल दिया जायेगा. आम्रपाली कोल परियोजना में मुआवजा को लेकर तीन सौ करोड़ रुपये फंड उपलब्ध है. उन्होंने मुआवजा के लिए एक नयी प्रक्रिया की जानकारी दी हैं. कहा कि जो लोग पुराने नियम से लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें प्रति दो एकड़ में नौकरी के साथ-साथ नौ लाख दो हजार नौ प्रति एकड़ मुआवजा मिलेगा.
जो नये नियम के अनुसार लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें नौकरी नहीं बल्कि जमीन का रजिस्ट्री कार्यालय में निर्धारित दर के चार गुना अधिक मुआवजा मिलेगा. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि चमातु में आवासीय क्षेत्र में प्रति डिसमिल 62 हजार रुपये सर्किल रेट तय हैं. उसका चार गुना मुआवजा मिलेगा. नये नियम मई 2015 के बाद अधिग्रहित भूमि में लागू होगा.