बरकट्ठा :गोरहर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत संदेहास्पद परिस्थिति में हो गई. घटना के बाद मृतक के परिजनों के साथ गाली -गलौज करने पर आक्रोशित महिलाओं ने पुलिस का घेराव कर दुव्यर्वहार किया. ग्राम नावाडीह सुर्यकुंड निवासी संजय पासवान 37 वर्ष पिता स्व टहल पासवान की मौत सोमवार की रात्री सडक हादसें में होना बताया जा रहा है. इस बाबत मृतक की पत्नी संध्या देवी ने एक लिखित आवेदन गोरहर थाना में दिया है. जिसमें लिखा है कि सोमवार की रात्रि 7 बजे मेरे पति संजय पासवान को गांव के ही रिंकू राम पिता स्व बिजली राम ने फोन कर बुलाया था. जिसके बाद वह अपनी टेंपो नंबर JH 11 F – 5859 को लेकर घर से निकल गये. काफी देर तक घर वापस नहीं लौटने पर अगल बगल खोजने पर उनका कुछ पता नही चला. रात्री 12 बजे के करीब रिंकू राम अपनी टेंपो नंबर JH 02 AD – 5664 से मेरे घर आकर बताया की तुम्हारे पति संजय सड़क दुर्घटना में घायल हो गए है जिनको इलाज के लिए बरकट्ठा अस्पताल में भर्ती कराया है. अस्पताल पहुंचने पर देखा कि मेरे पति मृत अवस्था में पड़े है.
Advertisement
बरकट्ठा में एक व्यक्ति की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत
बरकट्ठा :गोरहर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत संदेहास्पद परिस्थिति में हो गई. घटना के बाद मृतक के परिजनों के साथ गाली -गलौज करने पर आक्रोशित महिलाओं ने पुलिस का घेराव कर दुव्यर्वहार किया. ग्राम नावाडीह सुर्यकुंड निवासी संजय पासवान 37 वर्ष पिता स्व टहल पासवान की मौत सोमवार की रात्री सडक हादसें में […]
संध्या देवी ने आवेदन में लिखा है कि मेरे पति की मौत सडक दुर्घटना में नही बल्कि रिंकू राम ने साजिश के तहत किया है. सोमवार की रात्री को हादसें की खबर पाकर अस्पताल पहुंचे गांव के लोगों के साथ गोरहर थाना के एएसआई अशोक सिंह के द्वारा गाली गलौज करने का आरोप लगाया गया. जिससे आक्रोशित सैकड़ों महिलाओं ने मंगलवार की सुबह पुलिस का बरकट्ठा अस्पताल में घेराव कर हाथों में चप्पल दिखाते हुए विरोध प्रकट किया. अस्पताल से सटे बरकट्ठा थाना पुलिस के लोग नजाकत को समझते हुए थाना प्रभारी बबलू कुमार दल बल के साथ अस्पताल पहुंच कर लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया. बाद में मामले की सुचना पाकर बरही एसडीओ राजेश्वर नाथ आलोक एवं डीएसपी मनीष कुमार बरकट्ठा पहुंचे. इस बाबत गोरहर थाने में कांड संख्या 8/18 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. गोरहर थाना प्रभारी आनंदी सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement