Advertisement
आग से बड़े भाई ने छोटे को बचाया, खुद नहीं बचे
हजारीबाग. फास्ट फूड दुकान में लगी आग हजारीबाग : शहर के मेन रोड स्थित रिंकल फास्ट फूड दुकान में लगी आग और दम घुटने से दुकान मालिक मो मेराज की मौत हो गयी, जबकि छोटे भाई मोनाजीर बाल-बाल बच गया. यह घटना रविवार की देर रात करीब एक बजे की है. दुकान में दोनों भाई […]
हजारीबाग. फास्ट फूड दुकान में लगी आग
हजारीबाग : शहर के मेन रोड स्थित रिंकल फास्ट फूड दुकान में लगी आग और दम घुटने से दुकान मालिक मो मेराज की मौत हो गयी, जबकि छोटे भाई मोनाजीर बाल-बाल बच गया. यह घटना रविवार की देर रात करीब एक बजे की है.
दुकान में दोनों भाई सोये थे. इसी दौरान दुकान में धुआं भर गया. बड़े भाई मेराज किसी तरह अपने छोटे भाई को बचाने में सफल रहा, लेकिन वह खुद को नहीं बचा सका. दम घुटने के कारण उसकी मौत हो गयी. दोनों भाई शहर के खिरगांव मुहल्ला के खान रोड के रहनेवाले हैं. लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड और आला पुलिस अफसरों को दी. घटना के बाद पहुंची दमकल गाड़ियों ने आग बुझायी. सब इंस्पेक्टर केएन सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है.
वहीं घटनास्थल पर आला अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर रोष व्यक्त किया है. लोगों ने कहा कि शहर के बीचोंबीच अगलगी की इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी आला अधिकारियों का घटनास्थल पर नहीं पहुंचना दुखद है. इसका विरोध होगा.
भैया ने हमको बचा लिया : रिंकल फास्ट फूड दुकान के मालिक मो मेराज के छोटे भाई मो मोनाजीर ने बताया कि दोनों भाई दुकान में सोये थे. रात करीब एक बजे पूरा दुकान धुएं से भर गया था.
शटर के पास आग की लपटें तेज उठ रही थी. मेराज भाई ने मुझे किसी तरह अपने कंधे पर उठाया और दुकान के छत पर चढ़ा दिया. लेकिन वह खुद दम घुटने से दुकान में ही बेहोश होकर गिर पड़े और उनकी मौत हो गयी. उसने कहा कि मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. मोनाजीर ने सवालिया लहजे में पूछा कि जब दुकान में रखे चार सिलिंडर में भी कोई लिकेज नहीं था. सभी पैक थे, तो आग लगी कैसे. उसने कहा कि दोनों भाई करीब दस साल से दुकान में ही सोते आ रहे हैं.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग : एसपी
एसपी अनूप बिरथरे ने कहा कि सदर थाना प्रभारी ने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया है. इस कारण दुकान में धुआं भर गया. दम घुटने से एक की मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement