15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता की मौत, सास पर प्राथिमिकी दर्ज

इचाक : थाना क्षेत्र के कविलासी गांव निवासी सुदामा गिरि की पत्नी पूनम देवी (30 वर्ष) को उसकी सास ने कथित रूप से केरोसिन छिड़क कर जला कर मार दिया. घटना 14 अप्रैल के करीब दो बजे की है. इस संबंध में मृतका के पिता बढ़न भारती (ग्राम पिंडारो, थाना तिलैया डैम ओपी, जिला कोडरमा […]

इचाक : थाना क्षेत्र के कविलासी गांव निवासी सुदामा गिरि की पत्नी पूनम देवी (30 वर्ष) को उसकी सास ने कथित रूप से केरोसिन छिड़क कर जला कर मार दिया. घटना 14 अप्रैल के करीब दो बजे की है. इस संबंध में मृतका के पिता बढ़न भारती (ग्राम पिंडारो, थाना तिलैया डैम ओपी, जिला कोडरमा निवासी) के फर्द बयान पर 22 अप्रैल को इचाक थाना में मामला दर्ज किया गया है.

दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक पूनम की शादी 2006 में कविलासी के सुदामा गिरि (पिता कैलाश गिरि) के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही छोटे-मोटे विवाद को लेकर झगड़ा होता रहता था. पांच अप्रैल को पूनम ने अपने पिता को फोन पर बताया कि उसकी सास 25 हजार रुपये नैहर से लाने की मांग कर रही है. बढ़न भारती ने पैसे देने से इनकार कर दिया.

14 अप्रैल को इसी बात को लेकर सास-बहू में झगड़ा हुआ. प्राथमिकी के अनुसार सास तारा देवी ने बहू पर केरोसिन छिड़क कर माचिस की तिल्ली से आग लगा दी. जब पूनम चिल्लाने लगी, तो आवाज सुन कर पति सुदामा गिरि घर आया और उसे बचाने लगा. बचाने के क्रम में सुदामा गिरि का दायां हाथ जल गया. फिर पति ही पूनम को इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग ले गया. अधिक जले होने के कारण चिकित्सकों ने उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया. लेकिन परिवारवालों ने रिम्स की बजाय पूनम को आलम नर्सिग होम में भरती कराया. इलाज के दौरान 16 अप्रैल को रात 11 बजे उसने रांची में ही दम तोड़ दिया. प्राथमिकी में मृतका के पिता ने कहा है कि उसकी पुत्री पूनम अपने पति सुदामा गिरि को अपना एक किडनी भी दे चुकी है. मृतका दो बच्चे की मां थी. मृतका के पिता बढ़न भारती ने दावा किया है कि पुत्री की हत्या उसकी सास ने दहेज के लिए की है. जबकि उसका दामाद सुदामा गिरि बेकसूर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें