हजारीबाग. वार्ड पार्षद नगर निगम कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यों के खिलाफ आंदोलन पर उतरे. पार्षदों ने रविवार को बैठक कर शहर में सफाई का कोई प्लान नहीं बनाने पर अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की. पार्षदों ने कहा कि हर बोर्ड की बैठक में दुर्गापूजा, मुहर्रम, दीपावली, छठ में सफाई कार्य के लिए दैनिक मजदूर रखने की परंपरा रही है. वार्ड के लेबर सफाई करते थे. इस पर कार्यपालक पदाधिकारी का कोई ध्यान नहीं गया. रविवार को पूरे शहर में कहीं भी सफाई का काम नहीं हुआ.
पहले कार्यपालक पदाधिकारी अवकाश के दिन सफाईकर्मियों से कार्य कराने के लिए विशेष व्यवस्था करते थे. वहीं कार्यपालक पदाधिकारी शहर में सफाई नहीं होने का दोषारोपण वार्ड पार्षदों पर कर रहे हैं. बैठक में वार्ड पार्षद आनंद देव, कमल गोप, प्रफुल कुमार, विजय प्रसाद, पार्वती देवी, राजेश कुमार सिन्हा, विश्वनाथ विश्वकर्मा, मोना देवी, राजेश खत्री, मीना प्रजापति, गजाला प्रवीण, सुदीप्तो चटर्जी, मुरमय चाकी, मो नसीम, अंजय पासवान समेत अन्य वार्ड पार्षद उपस्थित थे.