10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली व छठ पर्व को लेकर प्रशासनिक तैयारी, अग्निशमन विभाग की चार गाड़ियां तैनात

हजारीबाग: दीवाली को देखते हुए अग्निशमन विभाग ने अपनी तैयारी कर ली है. किसी भी घटना को देखते हुए विभाग की ओर से 24 घंटे सतर्कता बरती जायेगी. उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दमकल की गाड़ियां आपातकालीन कार्य के लिए नियंत्रण कक्ष में तैनात रहेगी. विभाग के पास तीन बड़े दमकल वाहन व […]

हजारीबाग: दीवाली को देखते हुए अग्निशमन विभाग ने अपनी तैयारी कर ली है. किसी भी घटना को देखते हुए विभाग की ओर से 24 घंटे सतर्कता बरती जायेगी. उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दमकल की गाड़ियां आपातकालीन कार्य के लिए नियंत्रण कक्ष में तैनात रहेगी.

विभाग के पास तीन बड़े दमकल वाहन व एक छोटी गाड़ी है. चार वाहनों को चुस्त-दुरुस्त रखा गया है. हजारीबाग अग्निशमन विभाग में पांच फायरमैन, पांच चालक सह हवलदार प्रतिनियुक्त हैं. प्रभारी सह चालक हवलदार नरेश सिंह मुंडा ने बताया कि इस वर्ष जनवरी से अक्तूबर माह तक आगजनी की 106 घटनाएं घट चुकी हैं. विभाग कम संसाधन के बावजूद अधिकांश घटनाओं में हो रही क्षति को बचाने में कामयाब रहा.

प्रभारी नरेश सिंह मुंडा ने बताया कि हर वर्ष अग्निशमन दस्ता नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे तैनात रहता है. शहर व आसपास के क्षेत्रों में आगजनी की घटना में विभाग ने करोड़ों की क्षति को बचाया है. 106 आगजनी की घटनाओं में कुल 1.08 करोड़ 32 हजार रुपये की क्षति हुई है. विभाग की तत्परता के कारण 16.54 करोड़ रुपये की संपत्ति बचा ली गयी है.

फायर फाइटर की कमी: हजारीबाग अग्निशमन विभाग में फायर फाइटर के साथ अन्य कर्मियों की कमी है. एक वाहन पर कम से कम छह फायर फाइटर की आवश्यकता होती है. बरही अनुमंडल में एक दमकल वाहन और छह फायरमैन प्रतिनियुक्त हैं.

क्या कहते हैं प्रभारी :प्रभारी रमेश सिंह मुंडा ने कहा कि आमलोगों के लिए मोबाइल-9304953423 जारी किया गया है. आगजनी की घटना की सूचना इस नंबर पर दी जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें