13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ हर बुधवार को प्रतियोगी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे

चौपारण: प्रखंड के प्रतियोगी छात्रों को बीडीओ अमित कुमार श्रीवास्तव मार्गदर्शन करेंगे. यह निर्णय प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित एपीजे अब्दुल कलाम लाइब्रेरी संचालन समिति में लिया गया. बीडीओ हर बुधवार की शाम को छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवायेंगे. पढ़े व पढ़ाये और नया चौपारण बनायें को मूर्त रूप देने रविवार को बैठक हुई. […]

चौपारण: प्रखंड के प्रतियोगी छात्रों को बीडीओ अमित कुमार श्रीवास्तव मार्गदर्शन करेंगे. यह निर्णय प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित एपीजे अब्दुल कलाम लाइब्रेरी संचालन समिति में लिया गया. बीडीओ हर बुधवार की शाम को छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवायेंगे. पढ़े व पढ़ाये और नया चौपारण बनायें को मूर्त रूप देने रविवार को बैठक हुई.

बैठक में पुस्तकालय संचालन को गति देने के लिए विस्तार से चर्चा की गयी. अराफात हसन ने एक कंप्यूटर व पुस्तकालय के लिए पुस्तकों की पूरी सेट उपलब्ध करवाने की बात कही. सीआइ गणेश महतो ने व्यक्तिगत मदद करते हुए अलमीरा दिया. विनोद यादव ने इनवर्टर के लिए यूपीएस देने की घोषणा की.

शिक्षक कैसर आलम व सन्नी अग्रवाल ने बैट्री हेतु सहयोग करने का आश्वासन दिया. निर्णय लिया गया कि गांधी जयंती पर प्रखंड स्तरीय हाई स्कूल व प्लस टू विद्यालयों का क्विज प्रतियोगिता होगी. पुस्तकालय से छात्रों को जोड़ने के लिए विद्यालयों में संपर्क किया जायेगा. साथ ही साधनों की कमी मसलन पुस्तक, रैक, टेबल, कुर्सी, साउंड सिस्टम, चापाकल, सोलर लाइट आदि की उपलब्धता पूरा करने पर चर्चा की गयी. मौके पर मुखिया शौकत खान, अर्जुन साहू, अराफात हसन, तसलीम रजा, किशोर राणा, कैसर आलम, विनोद यादव, राजेश रजक, दानिश रजा, दीपक गुप्ता, पिंटू गुप्ता, सन्नी अग्रवाल, मनीष सिन्हा, अजय यादव, वीरू सिंह, राजा, ब्रह्मदेव, सन्नी यादव समेत कई छात्र उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें