हजारीबाग: आम लोगों को तत्काल राहत देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को एकीकृत डायल 100 का आनलाइन उदघाटन किया. हजारीबाग नियंत्रण कक्ष में एसपी अनूप बिरथरे व सीसीआर डीएसपी सहदेव साव ने इस सिस्टम को चालू किया. एसपी अनूप बिरथरे ने कहा कि झारखंड पुलिस ने लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कई एप चालू किया है. इसके इस्तेमाल से आम लोगों को 15 से 25 मिनट के अंदर राहत मिलेगी. क्षेत्र में पुलिस सेवाएं 320 पीसीआर वाहनों द्वारा प्रदान की जायेगी, जो 100 नंबर रेसपांस सिस्टम के नियंत्रण में होंगी.
100 डायल करें, मिलेगी राहत : झारखंड डायल 100 वर्तमान समय में नियंत्रण कक्ष संबंधित जिलों के शहरी क्षेत्र को देखा करती थी. अब झारखंड डायल 100 राज्य के पूरे क्षेत्र में लोगों को सहायता पहुंचायेगी. इमरजेंसी रेसपांस सिस्टम पर आया हुआ कॉल पुलिस अधिकारियों द्वारा प्राप्त किया जाता है, जिसे पूरा रिकॉर्ड किया जाता है. इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाती है.
ऑनलाइन शिकायतें दर्ज करें : झारखंड पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन सेवाएं लोगों को दी जा रही हैं. कोई भी नागरिक बिना पुलिस थाना गये अपनी शिकायत, विभिन्न प्रकार के सत्यापन अनुरोध एवं दर्ज की गयी एफआइआर की कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं. लोगों को इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए पुलिस बेवसाइट के समाधान पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर यूजर आइडी व पासवर्ड बनाना होगा. इस यूजर आइडी और पासवर्ड के माध्यम से समाधान पोटल में लॉगइन कर इन सेवाओं का लाभ ले सकते हैं.
शक्ति एप डाउनलोड कर महिलाएं सुरक्षा ले सकती हैं : शक्ति एप से महिलाएं किसी भी आपात स्थिति में सीधे पुलिस नियंत्रण कक्ष, साथ ही साथ उनके रिश्तेदारों, दोस्तों के मोबाइल फोन पर सूचना भेज सकती हैं.