!!अजय ठाकुर !!
चौपारण : ऐसे वक्त में जब चारो और संवेदनहीनता और अपराध की खबर सुनायी पड़ती है. चौपारण में एक दंपती ने ऐसा कर दिखाया है, जिसे जानकर आप भी वाह कह उठेंगे. हुआ यूं कि गुरूवार को गांव की महिलायें शौच के लिए जा रही थीं. ठीक उसी वक्त झाड़ी से किसी बच्चे की रोने की आवाज आयी. सभी महिलायें जब गोलबंद होकर झाड़ी के पास पहुंची तो पाया कि झाड़ी में अवैध लवारिश बच्ची थी. बच्ची का शरीर बालू एवं मिट्टी से ढका था. पूरे शरीर में चिटी लग चुका था.
महिला ने अस्पताल में दो मृत बच्चे जने, परिजन ने डस्टबिन में फेंका पुलिस ने शव बरामद किया