10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएसबी इंटर कॉलेज स्थापना दिवस मना, विधायक ने कहा शिक्षा से ही विकास संभव

लावालौंग: जीएसबी इंटर कॉलेज का सातवां स्थापना दिवस शुक्रवार को मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सह मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन गणेश गंझू उपस्थित थे. कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद कॉलेज के छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर विधायक ने कहा कि शिक्षा से क्षेत्र का विकास […]

लावालौंग: जीएसबी इंटर कॉलेज का सातवां स्थापना दिवस शुक्रवार को मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सह मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन गणेश गंझू उपस्थित थे. कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद कॉलेज के छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर विधायक ने कहा कि शिक्षा से क्षेत्र का विकास संभव है. शिक्षा से ही जीवन में बड़ा बदलाव आता है. शिक्षा के बिना मनुष्य पशु के सम्मान है. लावालौंग जैसे पिछड़े क्षेत्र में जीएसबी इंटर कॉ‍लेज उच्च शिक्षा दे रहा है.

जीएसबी की रोशनी से पूरा क्षेत्र जगमगा रहा है. अबतक इस कॉलेज से करीब एक हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने इंटर पास किया है. यह कॉलेज प्रखंड में उच्च शिक्षा के एक प्लेटफॉर्म तैयार किया है. समिति के लोगों की कड़ी मेहनत रंग ला रहा है. लावालौंग प्रखंड विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. कहा कि गोपाल सिंह भोगता ने कॉलेज की स्थापना कर सराहनीय काम किया है.

यह कॉलेज मिल का पत्थर साबित हो रहा है. विधायक ने कॉलेज के विकास में हरसंभव सहयोग करने की बात कही. उन्होंने विधायक मद से तीन कमरा व एक पीसीसी रोड देने की घोषणा की है. कॉलेज के अध्यक्ष रामलाल उरांव ने कहा कि यह कॉलेज निर्धन व असहाय बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभा रहा है. कहा कि कॉलेज की स्थापना कर गोपाल सिंह भोगता ने प्रखंड में शिक्षा का अलख जगाया है, जिसे हमलोग बुझने नहीं देंगे. कार्यक्रम को सिमरिया के पूर्व प्राचार्य राम प्रसाद साहू, कॉलेज के सचिव सूरज साहू ने संबोधित किया. अतिथियों को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज प्रबंधन समिति सदस्य उचित महतो, प्राचार्य दिलीप प्रधान, व्याख्याता मुकेश विश्वकर्मा, अनिल राणा, सुबोध कुमार, मो नईम, अजय यादव, महेंद्र, डेगन साव, जितेंद्र ने अहम भूमिका निभायी. संचालन अशोक पासवान व सुबोध पाठक ने किया.

हम काले है, तो क्या हुआ दिलवाले…
कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक गीत संगीत व नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. स्वागत गीत सोनी, मीना व उसके सहेलियों ने प्रस्तुत किया. सोलिता कुमारी ने नागपुरी नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का खूब मनोरंजन किया. अजय कुमार ने हम काले है, तो क्या हुआ दिलवाले… गीत गाकर लोगो को मनोरंजन किया. संजय कुमार ने गली-गली में घुमे मनवां मोर गीत प्रस्तुत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें