Advertisement
ग्रामीणों ने सड़क पर की धनरोपनी
इचाक : प्रखंड के चंदा चौक से उरुका लोहंडी गांव तक सड़क की स्थिति जर्जर है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने सड़क की स्थिति से ग्रामीणों ने सांसद रवींद्र राय व विधायक जानकी प्रसाद यादव को अवगत कराया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. इससे आक्रोशित ग्रामीण गोलबंद हो गये और मंगलवार की […]
इचाक : प्रखंड के चंदा चौक से उरुका लोहंडी गांव तक सड़क की स्थिति जर्जर है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने सड़क की स्थिति से ग्रामीणों ने सांसद रवींद्र राय व विधायक जानकी प्रसाद यादव को अवगत कराया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. इससे आक्रोशित ग्रामीण गोलबंद हो गये और मंगलवार की सुबह बीच सड़क पर धान की रोपाई कर नाराजगी जतायी.
आरएसएस प्रखंड प्रमुख केदारनाथ सिंह ने बताया कि चंदा चौक से लोहंडी शिव मंदिर तक दो किमी पथ काफी जर्जर है. जनप्रतिनिधियों को आवेदन देने के बाद भी गंभीरता नहीं बरती गयी है. धान रोपने में अंबिया देवी, रोहित कुमार, देवंती देवी, यशोदा देवी, भूपेंद्र कुमार, वीणा देवी, सरिता देवी, मालती देवी, संदीप कुमार, मनीष कुमार, किरण देवी, छोटू प्रसाद व प्रकाश मेहता आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement