हजारीबाग : हजारीबाग लोकसभा सीट के लिए झाविमो उम्मीदवार अरुण कुमार मिश्र ने दो सेट में नामांकन परचा दाखिल किया. इसमें पहले सेट में चंद्रनाथ भाई पटेल और दूसरेसेट में शिवलाल महतो प्रस्तावक हैं. भाजपा उम्मीदवार जयंत सिन्हा दो सेट में नामांकन परचा भरा है. एक सेट में अनुपम सिन्हा और दूसरा में अंजली कुमारी प्रस्तावक हैं. कांग्रेस उम्मीदवार सौरभ नारायण सिंह दो सेट में नामांकन परचा भरा है.
एक सेट में अजहर जमील और दूसरे सेट में पन्नू महतो प्रस्तावक बने है. सीपीआइ उम्मीदवार भुवनेश्वर मेहता ने एक सेट में नामांकन परचा भरा है. इसका प्रस्तावक खीरू महतो है.