बड़कागांव : विधायक निर्मला देवी का तबीयत जेल में खराब हो गया है. बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि पेट में दर्द व उच्च रक्तचाप से उनकी तबीयत बिगड़ी है. गौरतलब है कि बड़कागांव से कांग्रेस विधायक निर्मला देवी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था. मामला बड़कागांव थाना कांड संख्या 228-16 से जुड़ा हुआ है. बाद में कोर्ट ने उन्हें हजारीबाग जेपी कारा भेज दिया था. इस मामले में झारखंड उच्च न्यायलय से निर्मला देवी को जमानत मिल गयी थी लेकिन झारखंड सरकार ने हाईकोर्ट द्वारा मिली जमानत को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट से निर्मला देवी को मिली जमानत को निरस्त कर दिया था.
बड़कागांव विधायक निर्मला देवी गिरफ्तार