13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण की सुरक्षा हम सबकी जवाबदेही

हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वृक्षारोपण का आयोजन हुआ. आर्यभट्ट हॉल में सेमिनार में मुख्य अतिथि सुधांशु सुमन ने शिक्षाविदों से कहा कि रे ग्राम सेवा फाउंडेशन ने विगत एक वर्ष से देश के छह लाख 49 हजार 423 गांवों में पौधा लगाने का संकल्प लिया है. ग्रीन […]

हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वृक्षारोपण का आयोजन हुआ. आर्यभट्ट हॉल में सेमिनार में मुख्य अतिथि सुधांशु सुमन ने शिक्षाविदों से कहा कि रे ग्राम सेवा फाउंडेशन ने विगत एक वर्ष से देश के छह लाख 49 हजार 423 गांवों में पौधा लगाने का संकल्प लिया है. ग्रीन इंडिया के तहत देश के प्रत्येक गांव में 100 पौधा लगाया जायेगा.
उन्होंने इसके लिए शिक्षाविदों, कुलपति से सहयोग मांगा. हर गांव में सामाजिक सरोकार से जुड़े क्लीन इंडिया (स्वच्छ भारत मिशन) हेल्दी इंडिया (निरोग भारत) एजुकेट इंडिया (शिक्षित भारत) विलेज एक्शन प्लान, जल संचयन से संबंधित योजनाओं को सुचारु रूप से जमीन पर उतारा जाये. विश्व पर्यावरण दिवस पर विभावि कुलपति रमेश शरण ने लॉ कॉलेज में फलदार पौधे लगाये गये. हजार बागों के शहर पर भी प्रश्न चिह्न लग रहा है. इसलिए पर्यावरण दिवस को आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाने की जरूरत है. मौके पर प्रतिकुलपति डॉ कुनुल कंडिर, कुलसचिव डॉ सुबोध सिन्हा, छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ राजेश कुमार, एफए परीक्षा नियंत्रक डॉ अनवर मल्लिक, प्रो अभिषेक राज, प्रो लक्ष्मी सिंह व अन्य लोग मौजूद थे.
पॉलीथिन मुक्त हजारीबाग अभियान की हुई शुरुआत : विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जिला प्रशासन ने पॉलीथिन मुक्त हजारीबाग अभियान की शुरूआत की. सरकारी बस स्टैंड में सभी दुकानों से पॉलीथिन जब्त की गयी. अभियान का नेतृत्व प्रभारी एसडीओ शब्बीर अहमद, नगर निगम कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार, दंडाधिकारी कुमुद झा, मधुमिता कुमारी कर रहे थे.
पदाधिकारियों की टीम ने सभी दुकानों में जाकर पॉलीथिन उपयोग पर रोक लगाने और कपड़े व कागज से बने थैला का उपयोग करने को लेकर दुकानदारों को जागरूक किया. कुमुद झा ने बताया कि शहर के सभी दुकानदारों को मापदंड से कम पॉलीथिन उपयोग करने को लेकर जागरूक किया जा रहा है. यदि इसके बाद कोई भी दुकानदार पॉलीथिन का उपयोग करते हुए पकड़े जाते हैं तो उन पर आर्थिक दंड लगाते हुए कानूनी कार्रवाई होगी. टीम ने सेंपल के रूप में सभी दुकानदारों को कागज व कपड़े से निर्मित थैला दिखाया और इसका वितरण भी किया.
निकाली गयी पर्यावरण जागरूकता रैली
वन भवन से पर्यावरण जागरूकता रैली सोमवार की सुबह निकाला गया. आरसीसीएफ संजीव कुमार, सीएफ संजय कुमार, डीएफओ पूर्वी वन प्रमंडल सुशील सोरेन, वाइल्ड लाइफ डीएफओ दिलीप कुमार यादव, एसीएफ प्रमोद कुमार अग्रवाल, सुरेंद्र किशोर शुक्ला समेत काफी संख्या में एनसीसीसी के कैडेट शामिल थे.
डीवीसी ऑडिटोरियम में विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित सेमिनार में आयुक्त दिनेश चंद्र मिश्रा, कुलपति रमेश शरण, आरसीसीएफ संजीव कुमार, एसपी अनुप बिरथरे, डीएफओ सुशील सोरेन समेत अन्य अतिथियों ने अपने विचार रखे. वक्ताओं ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा हमारी जवाबदेही है. पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने में सभी लोग अहम भूमिका निभाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें