35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

निजी विवाद में सीआरपीएफ जवान ने खोया आपा, प्रेमिका समेत उनके घर वालों को किया घायल, जानें पूरा मामला

घायलों में प्रेमिका रूबिना, उसके पिता मनेष लोहरा, मां सुमरी देवी, बहन अनिमा कुमारी, रूबी कुमारी, अजय लोहरा व एक अन्य शामिल हैं. घायलों का सदर अस्पताल में इलाज होने के बाद चार घायलों को रिम्स रेफर कर दिया. जिसमें अजय लोहरा, मनेष लोहरा, प्रेमिका रूबिना की मां सुमरी देवी व रूबी कुमारी है. वहीं तीन अन्य घायल प्राथमिक इलाज के बाद अपने घर चले गये. घटना की जानकारी मिलने पर गुमला सदर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कर मामले की छानबीन की.

Jharkhand News, Gumla News गुमला : गुमला शहर से चार किमी दूर चंदाली गांव में बुधवार की देर रात सीआरपीएफ जवान नरेंद्र केरकेट्टा अपनी प्रेमिका से हुए विवाद के बाद उग्र हो उठा. उसने अपने तीन दोस्तों के साथ मिल कर परिवार के सात लोगों को दाउली से मार कर घायल कर दिया, जिसमें चार लोगों को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है.

घायलों में प्रेमिका रूबिना, उसके पिता मनेष लोहरा, मां सुमरी देवी, बहन अनिमा कुमारी, रूबी कुमारी, अजय लोहरा व एक अन्य शामिल हैं. घायलों का सदर अस्पताल में इलाज होने के बाद चार घायलों को रिम्स रेफर कर दिया. जिसमें अजय लोहरा, मनेष लोहरा, प्रेमिका रूबिना की मां सुमरी देवी व रूबी कुमारी है. वहीं तीन अन्य घायल प्राथमिक इलाज के बाद अपने घर चले गये. घटना की जानकारी मिलने पर गुमला सदर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कर मामले की छानबीन की.

वहीं समाचार लिखे जाने तक सीआरपीएफ जवान नरेंद्र केरकेट्टा अपने तीन साथियों के साथ फरार हो गया. इस संबंध में परिजन महावीर लोहरा ने बताया कि उसकी बहन चार वर्ष से जवान नरेंद्र केरकेट्टा के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी. नरेंद्र की पोस्टिंग हजारीबाग में थी, लेकिन वह रूबिना को अपने साथ नहीं ले गया. इस कारण दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगा था.

रूबिना चंदाली में रह रही थी. बुधवार को नरेंद्र अपने तीन साथियों के साथ उसके घर आया और रूबिना के साथ अभद्र व्यवहार करने लगा. साथ ही जबरन अपने साथ ले जाने लगा. इसका विरोध करने पर नरेंद्र व उसके साथियों ने मिल कर दाउली से परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया. सात लोगों को मार कर घायल कर दिया.

गुमला थाना में चार लोगों पर केस दर्ज

गुमला थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि जगरनाथ लोहरा ने सीआरपीएफ के जवान नरेंद्र केरकेट्टा सहित अज्ञात तीन लोगों पर केस दर्ज कराया है. दर्ज केस में कहा है कि नरेंद्र व रूबिना चार-पांच वर्षों से लिव इन रिलेशन में रहते थे. इस दौरान नरेंद्र ने अपनी पत्नी रूबिना को एक स्कूटी, ससुर मनेष लोहरा को एक ट्रैक्टर व साला को एक बाइक खरीद कर दी थी. वहीं प्रेमी व प्रेमिका के बीच किसी बात को लेकर अक्सर खटपट होती थी.

इसी निमित्त जवान नरेंद्र पारिवारिक समझौता के लिए अपनी प्रेमिका के घर आया था. बात नहीं बनने पर विवाद हुआ और आक्रोशित होकर उसने दाउली से उपरोक्त सभी लोगों पर हमला कर घायल कर दिया. पुलिस मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें