25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bank Strike 2021 : निजीकरण के विरोध में गुमला में 79 बैंकों में लटका ताला, 40 करोड़ का लेनदेन हुआ प्रभावित

Bank Strike 2021, Jharkhand News, Gumla News, गुमला न्यूज : बैंकों के निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मियों का दो दिवसीय हड़ताल सोमवार से शुरू हुआ है. इस कारण बैंकों में कोई कार्य नहीं हुआ. बैंककर्मी बैंक गेट के समीप धरना पर बैठे रहे. प्रदर्शन और नारेबाजी की. बैंककर्मियों ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बैंकों का निजीकरण किया जा रहा है. इसके निजीकरण होने से बैंक में ग्राहकों का पैसा सुरक्षित रहेगा कि नहीं, यह सवाल उठता है.

Bank Strike 2021, Jharkhand News, Gumla News, गुमला न्यूज : गुमला जिले के 79 बैंक के कर्मी सोमवार (15 मार्च, 2021) को हड़ताल पर रहे. LDM जॉन हांसदा के अनुसार, करीब 40 करोड़ रुपये का लेनदेन प्रभावित हुआ है. 16 मार्च को भी बैंककर्मी हड़ताल पर रहेंगे. इसके कारण बैंक बंद रहेगी.

बैंकों के निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मियों का दो दिवसीय हड़ताल सोमवार से शुरू हुआ है. इस कारण बैंकों में कोई कार्य नहीं हुआ. बैंककर्मी बैंक गेट के समीप धरना पर बैठे रहे. प्रदर्शन और नारेबाजी की. बैंककर्मियों ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बैंकों का निजीकरण किया जा रहा है. इसके निजीकरण होने से बैंक में ग्राहकों का पैसा सुरक्षित रहेगा कि नहीं, यह सवाल उठता है.

हाल के वर्षो में कई निजी बैंकों में घपले का पर्दाफाश हुआ है. वीडियोकॉन घोटाला, यस बैंक में घोटाला, पीएमसी बैंक में घोटाला हुआ है. क्या इन बैंको में लोगों का पैसा सुरक्षित है. इसलिए हम सभी बैंककर्मी निजीकरण का विरोध कर रहे हैं. मौके पर SBI के सत्यम आनंद, BOI के शिवजी प्रसाद, BOI के गौरीशंकर शाही, मुकेश कुमार, BOB के अर्जित कुमार, PNB के अजय टोप्पो, IOB के रवि, निपुण कुमार, नंदिता, शिप्रा, शनियारो, लीली, सुजीत कुल्लू, नवल किंडो, अमर, दिनेश कुमार, अविनाश कच्छप, जोर्ज होगे, अनमोल लकड़ा, रंजीत, उमेश सहित कई लोग मौजूद थे.

Also Read: Bank Strike 2021 : निजीकरण के विरोध में 2 दिन बैंक बंद, कोल्हान में बैंककर्मियों का प्रदर्शन
बैंकों को बंद रखना गलत : रमेश

चेंबर ऑफ कॉमर्स, गुमला के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने कहा कि अभी मार्च क्लोजिंग का समय है. पर्व- त्योहार का समय है. कई लोगों का सीधा जुड़ाव बैंक से है. इधर, लगातार बैंक बंद रह रही है. ऊपर से हड़ताल भी शुरू हो गया है. ऐसे समय में लगातार बैंक बंद करना गलत है. सरकार को इस पर ध्यान देनी चाहिए.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें