7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में दिनदहाड़े कार से दो लाख रुपये लेकर फरार हुए उचक्के, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर

गुमला शहर के पालकोट रोड स्थित श्रीमोटर्स के समीप चैनपुर प्रखंड के भेलवाताला गांव निवासी सेवानिवृत्त सीआरपीएफ कमांडेंट रेजीना तिर्की की सैंट्रो कार से दो उचक्कों (लुटेरों) ने दो लाख रुपये नगद, बैंक पासबुक व चेक बुक ले उड़े.

गुमला शहर के पालकोट रोड स्थित श्रीमोटर्स के समीप चैनपुर प्रखंड के भेलवाताला गांव निवासी सेवानिवृत्त सीआरपीएफ कमांडेंट रेजीना तिर्की की सैंट्रो कार से दो उचक्कों (लुटेरों) ने दो लाख रुपये नगद, बैंक पासबुक व चेक बुक ले उड़े. पैसा लेकर उचक्के बाइक में बैठ कर केओ कॉलेज गुमला की ओर फरार हो गये. घटना सोमवार की दोपहर 1.45 बजे की है.

घटना दिनदहाड़े हुई है. लुटेरों की यह करतूत सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी. सबसे बड़ी बात कि कार में महिला बैठी हुई थी. एक लुटेरा ड्राइवर सीट के सामने रखे पैसों से भरा बैग निकाला और बाइक में बैठ कर भाग निकला. कुछ लोगों ने इस घटना को देखा. परंतु किसी ने बाइक का पीछा नहीं किया.

घटना की सूचना मिलने पर एसआइ विवेक चौधरी व दिलीप टुडू पालकोट रोड पहुंच कर पीड़ित परिवार से पूरी घटना की जानकारी लेकर छानबीन में जुट गये हैं. वहीं उचक्कों द्वारा कैसे दो लाख रुपये की लूट की गयी है. उसकी सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.

घर बनाने का पैसा था :

पीड़िता रेजीना तिर्की ने बताया कि चैनपुर प्रखंड के भेलवाताला गांव में उनके द्वारा घर निर्माण कराया जा रहा है. सोमवार को वह मकान निर्माण के लिए कुछ सामग्री व मजदूरी भुगतान करने के लिए एसबीआइ गुमला शाखा से दो लाख रुपये की निकासी करने अपने बेटे प्रकाश तिर्की के साथ आयी थी.

सोमवार को 1.40 बजे वह एसबीआइ से दो लाख रुपये की निकासी की. जिसके बाद पैसा व पासबुक सहित चेकबुक को लेकर वह अपनी कार से पालकोट रोड स्थित श्री मोटर्स में उनका बेटा ट्रैक्टर के पार्टस खरीदारी करने अपनी मां को कार में बैठे छोड़ व कार का शीशा खुला छोड़ कर उतरा था. इसी बीच उचक्कों ने उसकी कार की स्टीयरिंग के समीप रखे पैसों से भरा झोला लेकर फरार हो गये.

लुटेरे चेहरा ढके हुए थे :

प्रकाश तिर्की ने बताया कि उचक्के दो की संख्या में थे. एक ने अपने चेहरे को सफेद रंग के तौलिया से बांध रखा था. वहीं दूसरा जो कार से पैसा निकाला है. वह अपने चेहरे पर मास्क पहना हुआ था. पैसा निकालने के बाद वे केओ कॉलेज गुमला की ओर अपाची वाहन से भाग निकले.

गुमला सदर के थानेदार विनोद कुमार ने कहा कि उचक्कों द्वारा दो लाख रुपये ले उड़ने की सूचना मिली है. पीड़ित परिवार द्वारा अभी कोई लिखित सूचना नहीं दी गयी है. लिखित शिकायत आने पर प्राथमिकी दर्ज कर उच्चकों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जायेगा. वहीं सूचना के बाद से पुलिस उचक्कों की तलाश कर रही है.

चोरी व छिनतई बढ़ने लगी :

जिले में अब चोरी व छिनतई की घटना बढ़ने लगी है. इससे पुलिस की गश्ती पर सवाल उठने लगा है. पुलिस अभी सिर्फ वाहन जांच करने में लगी है. जबकि दूसरी ओर चोरी व छिनतई से लोग परेशान हैं. चोरी व छिनतई की घटना पुलिस के लिए चुनौती भी बन गयी है. कुछ माह पहले जिस प्रकार प्लानिंग के तहत क्राइम रोकने के लिए काम हो रहा था. अब वह नहीं दिख रहा है. यही वजह है कि लोग क्राइम से परेशान हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें